AIIMS Ramleela Controversy: रामलीला मंचन पर हंगामा, एम्स छात्र संघ ने माफी मांगी, जानें क्या है पूरा मामला
AIIMS Ramleela Controversy: दिल्ली स्थित एम्स के छात्रों की ओर से किए रामलीला मंचन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खूब निंदा हुई, जिसे लेकर एम्स छात्र संघ ने माफी मांगी है.
AIIMS Ramleela Controversy: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के छात्रों की ओर से किए रामलीला मंचन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल पर होने पर खूब निंदा हुई, जिसे लेकर एम्स छात्र संघ ने रविवार को माफी मांगी. इन छात्रों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.
एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों की ओर से एम्स परिसर में छात्रावास के पास दशहरा के मौके पर रामलीला मंचन किया गया था और इन पर रामायण के कुछ पात्रों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की. कई लोगों ने आरोप लगाया कि यह धार्मिक भावनाओं का अपमान है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की.
एम्स छात्र संघ ने एक ट्वीट में कहा, "एम्स के कुछ छात्रों द्वारा की गई रामलीला मंचन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. छात्रों की ओर से हम इस मंचन के लिए क्षमा चाहते हैं, जिसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी कोई गतिविधि न हो."
A videoclip of a Ramleela skit done by some students of AIIMS has been circulating on social media. On behalf of the students, we apologise for the conduct of this skit which was not meant to hurt anyone’s sentiments. We will ensure that no such activity takes place in the future
— AIIMS Student Association (@AIIMS_SA) October 17, 2021
एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एम्स प्रशासन ने छात्रों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा, "इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझते हुए छात्रों ने एक ट्वीट जारी कर माफी मांगी है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटना की दोबारा नहीं होगी." अधिकारी ने कहा कि मंचन किसी आधिकारिक गतिविधि या कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था, छात्रों ने इसे आयोजित किया था.
Aryan Khan Drugs Case: ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी क्या बोले? जानिए