नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्तपाल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS में नर्स राजबीर कौर की मौत के मामले में एम्स प्रशासन ने पांच रेजिडेंट डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है. इनपर इलाज में लापरवाही का आरोप है.
राजबीर की मौत के विरोध में सुबह से ही पांच सौ से ज्यादा नर्सें धरने पर बैठी थीं. इन नर्सों का आरोप है कि उनकी साथी नर्स राजबीर कौर की मौत इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई. धरने पर बैठी नर्सें लापरवाही के लिए जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग कर रही थी. एम्स में करीब पांच हज़ार नर्सें काम करती हैं.
आपको बता दें कि राजवीर कौर नाम की एक नर्स का एम्स में इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई थी.