Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी उपचुनाव में AIMIM का क्या रहा हाल? असदुद्दीन ओवैसी ने भी किया था प्रचार
Dumri Bypoll Result: झारखंड की डुमरी उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से चुनावी मैदान में अब्दुल मोबीन रिजवी थे.
Dumri Bypoll Result 2023: छह राज्यों की सात सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर शुक्रवार (8 सितंबर) को रिजल्ट करीब-करीब आ चुका है. इसमें झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की धनपुर, बॉक्सानगर, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट है.
इन सात सीटों में से डुमरी पर हो रहे उपचुनाव में सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMMIM) भी चुनावी मैदान में उतरी है, लेकिन कहीं नहीं ठहरी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, डुमरी सीट पर एआईएमआईएम (AIMIM) के उम्मीदवार अब्दुल मोबीन रिजवी तीसरे नबंर पर रहे हैं और उन्हें 3 हजार 472 वोट मिले हैं. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की उम्मीदवार बेबी देवी ने जीत हासिल की है. उन्हें 1 लाख 317 मत मिले हैं.
दूसरे नबंर पर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) की कैंडिडेट यशोदा देवी रहीं और उन्हें 83 हजार 164 वोट मिले. बेबी देवी ने ये चुनाव यशोदा देवी को 17 हजार 153 वोट हराया है.
किस उम्मीदवार कितने वोट मिले?
चौथे नबंर पर निर्दलीय रोशन लाल तुरी है जिन्हें कि सिर्फ 1 हजार 898 वोट ही मिले हैं. इसके अलावा पांचवें पर निर्दलीय कैंडिडेट कमल प्रसाद साहू और छठे पर नाराय़ण गिरी रहे हैं. इसके अलावा नोटा (NOTA) का बटन 3 हजार 650 लोगों ने दबाया.
डुमरी में उपचुनाव क्यों हो रहा है?
डुमरी सीट पर उपचुनाव जेएमएम के विधायक और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) के निधन के कारण हो रहा है महतो साल 2004 से राज्य विधानसभा में इस सीट से सीट रहे थे.
किस सीट पर कौन जीता?
केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में चांडी ओमन ने जीत दर्ज कर ली. त्रिपुरी की बॉक्सनगर से बीजेपी के तफ्फजल हुसैन ने जीत हासिल की वहीं धनपुर से भी बीजेपी के बिंदू देवनाथ जीत गए हैं.