Asaduddin Owaisi: 'मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं हूं, इतनी आसानी से नहीं जाऊंगा', ओवैसी ने क्यों कही ये बात, जानें
Asaduddin Owaisi Latest News: एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का दावा है कि मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं.
Asaduddin Owaisi Latest News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी फिर सुर्खियों में हैं. शुक्रवार (पांच अप्रैल, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं मुर्गी का बच्चा नहीं हूं. पीठ नहीं दिखाऊंगा.' एक्स पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो में भी वह यही बात कहते नजर आए. उन्होंने इस दौरान चेताते हुए कहा, "तुम्हारा बात भी आएगा तो मुकाबला करूंगा."
एआईएमआईएम चीफ की ओर से ये सारी बातें तब कही गईं, जब उन्हें धमकियां मिली थीं. उन्होंने वीडियो में कहा, "मैं उन शैतानी ताकतों से कह रहा हूं कि एक बात याद रखो, मैं कोई मुर्ग़ी का बच्चा नहीं हूं. मैं इतनी आसानी से जाने वाला नहीं हूं. मैं पीठ नहीं दिखाऊंगा. तुम क्या, तुम्हारा बाप भी आएगा तो मैं मुकाबला करुंगा."
मैं उन शैतानी ताक़तों से कह रहा हूँ कि एक बात याद रखो "मैं कोई मुर्ग़ी का बच्चा नहीं हूँ, मैं इतने आसानी से जाने वाला नहीं हूँ, पीठ नहीं दिखाऊंगा, तुम क्या, तुम्हारा बाप भी आएगा तो मैं मुक़ाबला करूँगा। pic.twitter.com/fP8eHg4d5C
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 5, 2024
असदुद्दीन ओवैसी के बयान का मुख्तार अंसारी से कनेक्शन
एक्स पर शेयर किए वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी आगे उत्तर प्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक रहने वाले बाहुबली मुख्तार अंसारी का जिक्र करते हैं. वह कहते दिखे, "उन्हें (मुख्तार अंसारी को) जहर देकर शहीद कर दिया. शहीद मरते नहीं हैं पर तुम जब मरोगे तो मुर्दा कहलाओगे."
एआईएमआईएम चीफ का बयान ऐसे समय पर आया, जब मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात करने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार रात अचानक मुख्तार अंसारी के घर पहुंच गए थे, जिनकी मौत हार्ट अटैक से जेल के भीतर हो गई थी. मुख्तार अंसारी के परिजन से मिलने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने लगीं लेकिन उन्हें इसकी हरगिज चिंता नहीं है. एआईएमआईएम के मुखिया ने ताजा बयान उन्हीं धमकाने वालों के लिए चेतावनी के तौर पर दिया है.
ये भी पढ़ें:Delhi Waqf Board Case: अब AAP के अमानतुल्लाह की मुश्किलें बढ़ीं! समन का पालन नहीं किया तो ED पहुंची कोर्ट