औरंगाबाद: मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, लेकिन मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं. औवैसी ने ये बयान कल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर दिया. ओवैसी महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद में एक जनसभा के लिए पहुंचे थे.


इस वतन-ए-अजीज को बचा लो- ओवैसी


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘’गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी, पर मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्‍दुस्‍तान को खत्‍म कर रहे हैं. जो गांधी के मानने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो.’’ बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को गांधीजी की हत्या कर दी थी.






सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कुछ लोग चाहते हैं कि भारत का पर्याय गांधी नहीं, RSS बने


बिना नाम लिए BJP-RSS पर निशाना साधते रहे हैं औवैसी


बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी महात्मा गांधी की हत्या को लेकर बिना नाम लिए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था, ''मुल्क में खौफ का माहौल पैदा किया जा रहा है. इस माहौल को पैदा करने में उन लोगों, उन ताकतों का पूरा रोल है, जिन्होंने महात्मा गांधी को गोली मारी, जिन्होंने हिंदुस्तान की आजादी में हिस्सा नहीं लिया बल्कि अंग्रेजों का साथ दिया.''


यह भी पढ़ें-


बिहार: अगले दो दिन फिर होगी भारी बारिश, पटना में स्कूल बंद, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को तोहफा: आज से दिल्ली से कटरा के बीच दौड़ेगी ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’, 8 घंटों में पूरी होगी यात्रा


हरियाणा: बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट, मंत्री राव नरबीर और विपुल गोयल का नाम गायब


War Movie Review: ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की 'WAR' में एक्शन सीक्वेंस दमदार