'मुसलमानों पर शक कर रही UP सरकार', संभल जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने पर भड़के ओवैसी, सपा पर भी साधा निशाना
Asaduddin Owaisi on Sambhal Violence: संभल मुद्दे को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मानसिकता सांप्रदायिक है. ओवैसी ने सपा पर भी निशाना साधा है.
Asaduddin Owaisi on Sambhal Violence: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि संभल में पांच बेगुनाहों को मार दिया गया. यहां के मुस्लिम इलाके में सरकार को स्कूल बनाना चाहिए, लेकिन सरकार की मानसिकता सांप्रदायिक है.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संभल में मुसलमानों पर शक किया जा रहा है. ओवैसी ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इलाके में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उसका जिम्मेदार कौन है? मुसलमानों को बहुत सारी सुविधा नहीं दी जा रही है. यूपी में मस्जिद के सामने पुलिस आउटपोस्ट बनाया जा रहा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा को ये बताना चाहिए की 2013 में मुजफ्फरनगर में क्या हुआ था.
दिल्ली में मजबूती के साथ लड़ रही AIMIM
असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए सवाल किया कि सिख दंगे कब हुए थे. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिख दंगे में जो लोग शामिल थे, उनको टिकट दिया गया. मालेगांव की घटना किसके सरकार के समय में हुई थी. ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी मजबूती के साथ लड़ रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM की तैयारी
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अगले साल दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरी है. ओवैसी की AIMIM 70 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में अपने 10 उम्मीदवार उतारने की तैयारी में लगी है. पार्टी ने पहले ही दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दे दिया है. इसके अलावा पार्टी अन्य 9 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. 18 दिसंबर को असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्तफाबाद में एक रैली भी की.
यह भी पढ़ें - Border Security: पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशियों की घुसपैठ का जिम्मेदार कौन? DGP ने बताया