एक तरफ जहां पूरा भारत कोविड 19 से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ राज्यों में वैक्सीन की कमी ने लोगों को परेशान किया हुआ है. अपनों की जान बचाने के लिए लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है. कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से ना तो उन्हें समय पर इलाज मिल रहा है और ना वैक्सीन. मरीज और उनके तीमारदार बेबसी के आंसू पीने को मजबूर हैं. भारत में वर्तमान में एक दिन में 4,50,000 से ज्यादा एक्टिव केस पाए जा रहे हैं, वहीं कोविड ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ को प्रभावित किया है. वहीं कोविड के बिगड़ते हालातों पर अब कई पार्टियां सत्ता की रोटी सेकने में जुट गईं हैं. कुछ दिन पहले कई राज्यों की सरकारों ने केंद्र पर देश भर में वैक्सीन के अलग अलग दाम लगाने का आरोप लगाया था वहीं अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएमओ से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की है. असदुद्दीन ओवैसी ने देश के वर्तमान हालातों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.


असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट


असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में @PMOIndia को टैग करते हुए लिखा कि 'पीएमओ संसद और प्रेस का सामना करने से डरता है, वो श्मशान और कब्रिस्तान के बारे में घंटों बात कर सकता था, लेकिन अस्पतालों के बारे में कभी बात नहीं की, उसे उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को ऑक्सीजन, बेड, दवाइयों की कमी से खोया है'.



कोविड ने निगली सैकड़ों जिंदगी


अप्रैल और मई का महीना पूरे देश के लिए संकट से भरा रहा है. इस दौरान कोविड मरीजों को समय पर ना ऑक्सीजन मिल सकी, ना मेडिसिन और ना बेड इस वजह से देश के ज्यादातर शहरों में शवों के ढेर लग गए. जानकारी के मुताबिक आने वाले 2 से 3 महीने और भी ज्यादा संवेदनशील माने जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः


असम: हेमंत बिस्वा सरमा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा


ग्रेटर नोएडा: अरिहंत सोसाइटी ने कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया शानदार हेल्थ केयर सेंटर, घर तक पहुंचा रहे ऑक्सीजन सिलिंडर