Asaduddin Owaisi On Babari Mosque: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. उससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और नेताओं ने जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (18 फरवरी) को महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए बाबरी मस्जिद के नाम पर नारे लगवा दिए.
उन्होंने कहा, “हमेशा इस बात को याद रखो कि हमें हमेशा मुसलमान से नुकसान पहुंचा. टीपू सुल्तान को शहीद करने वाले गद्दारी करने वाले मुसलमान. अगली बार जब कांग्रेस और राष्ट्रवादी के लोग आपके बीच आएं तो उनसे पूछना कि अपने जुबान से आप बाबरी मस्जिद बोल सकते हैं या नहीं?” इतना कहने के बाद रैली में बाबरी के नाम पर नारे लगने लगे.
‘मस्जिद जहां थी, वहीं रहेगी’
एआईएमआईएम चीफ ने कहा, “हमने पार्लियामेंट में कहा एक बार जहां मस्जिद बन गई, वहां थी, है और रहेगी. मैं आपसे कह रहा हूं हमने बाबरी मस्जिद जिंदाबाद का नारा लगाया. अमित शाह के सामने नारा लगाया. बाबरी मस्जिद जिंदा है और रहेगी.”
‘6 दिसंबर को याद रखना पड़ेगा’
उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा, “भारत के मुसलमान को 6 दिसंबर को याद रखना पड़ेगा. अगर तुमने 6 दिसंबर को भुला दिया तो नौजवानों तुमने नहीं देखा, हमने देखा है. अगर तुम भूल गए तो खुदा न करे तुम्हारे जीवन में एक बार फिर से 6 दिसंबर आएगा.”
कांग्रेस और एनसीपी को लिया निशाने पर
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी नेताओं को भी निशाने पर लिया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “महाराष्ट्र की विधानसभा में एक असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील नहीं बल्कि 50 ओवैसी और जलील होने चाहिए. अब मध्य प्रदेश के एक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिनको इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कहा जाता था. यह मैं नहीं उनका लीडर ही कहता था, अब सुना है वह भी बीजेपी में जाने वाले हैं, आप ही बताओ अब कौन B टीम है.”
उन्होंने आगे कहा, “अजीत पवार बोल रहे हैं कि मैं अपनी घरवाली को अपनी बहन के खिलाफ लडाऊंगा. अब आप ही बताइए महाराष्ट्र में यह क्या मामला हो रहा है? उन्हीं का एक मुंबई का लीडर है, उसे केवल इफ्तार की दावत याद आती है और कुछ नहीं.”
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर ताल ठोंकेगी AIMIM? असदुद्दीन ओवैसी ने किया यह ऐलान