Asaduddin Owaisi: कच्छ दौरे पर पहुंचे ओवैसी बोले- यूपी का सीएम, यूपी का चीफ जस्टिस बन चुका है
Asaduddin Owaisi in Kutch: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भुज के कच्छ एरिया में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की है.
Asaduddin Owaisi in Gujarat: इस साल के अंत तक गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Election) के चुनाव होने हैं. ऐसे में देश की कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, जिसके मद्देनजर हाल ही में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकालते देखा गया. प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार गुजरात (Gujarat) की यात्रा करते नजर आ रहे हैं. अब इस कड़ी में एक नया नाम AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का भी जुड़ गया है. असदुद्दीन ओवैसी पहली बार गुजरात के भुज के कच्छ एरिया में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान वह नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उनकी गिरफ्तारी समेत कई बिंदुओं पर बोलते नजर आए.
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रयागराज में आफरिन के पूरे घर को तोड़ दिया. हमारा घर तोड़ दिया तुमने. तुम कौन होते हो घर तोड़ने वालों? तुम कौन होते हो तोड़ने वालों, अगर उसने किया भी तो कोर्ट में जाकर उसे सजा दिलवाओ. जेल में डालो. अगर सजा भी होती तो क्या घर तोड़ देते आप? यूपी का सीएम, यूपी का चीफ जस्टिस बन चुका है कि वो फैसला करेगा कि किसका घर तोड़ना है. आपने बुलडोजर चलाकर, भारत के रूल ऑफ लॉ पर बुलडोजर चला दिया. बताओ देश के पीएम, यह नफरत नहीं तो क्या है?"
गुजरात विधानसभा चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार
ओवैसी ने गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. वह गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनाव प्रचार के अभियान में जुट गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कच्छ में अपनी रैली के दौरान कहा कि वह पूरी ताकत और सामर्थ्य के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'वह पार्टी को मजबूत करने के इरादे से गुजरात आए हैं. हमारा उम्मीदवार भी भुज से खड़ा होगा.' उन्होंने कहा कि मात्र कच्छ का ऊंट ही पानी में तैर सकता है ऐसे में क्या कच्छ की जनता उनकी पार्टी के उम्मीदवार को जीताएगी.
उन्होंने लोगों को अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, 'मुसलमान कुरान के अनुसार चले और अल्लाह के सामने सिर झुकाने और नमाज पढने की आदत डालें. इसके साथ ही अल्लाह से अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं और अच्छे इंसान बनने की कोशिश करें.'
पार्टी को वोट करें
साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को वोट कर और उनके उम्मीदवारों को विधायक बना गुजरात विधानसभा भेजकर उनकी पार्टी को मजबूत बनाएं. ओवैसी का अनुसार वह इस लड़ाई को जनता के लिए लड़ रहे हैं. जिसमें मात्र नारे लगाने से कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कि 'तुम भारत के नेता बनो -हम तुम्हारे पीछे खडें रहेंगे.'
नूपुर शर्मा को जेले भेजें पीएम मोदी
ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हाल ही में पैंगबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर बीजेपी (BJP) नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कहा गया कि वह अपने आंका की शान में कोई तौहिन बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) से विनती करते हुए बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें जेल भेजे जाने की अपील भी की.
इसे भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया, इस साल अब तक 100 आतंकवादी किए ढेर