AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह (Amrit Pal Singh) लगातार पुलिस और एजेंसियों के हाथ से फरार चल रहा है. अब अमृतपाल सिंह को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने ट्वीट करके तीन सवाल किए.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में एक-एक करके तीन सवाल पूछे और कहा एक आम आदमी के कुछ सवाल, "भारी मात्रा में हथियार बरामद होने के बावजूद अमृतपाल के खिलाफ UAPA का केस क्यों नहीं?"
अडानी और सेबी पर कार्रवाई क्यों नहीं?
उन्होंने अपने दूसरे सवाल में पूछा, "अडानी के खिलाफ हिंडनबर्ग के आरोपों में मनी लॉन्ड्रिंग पर एफआईआर या सेबी पर कार्रवाई क्यों नहीं?" ओवैसी ने अपने तीसरे सवाल में पूछी कि अमीर पीई निवेशकों के लिए टैक्स छूट क्यों और मध्यम वर्ग के लिए कोई नहीं?"
अमृतपाल के समर्थकों ने तलवारें लहराईं
पिछले महीने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने तलवारें और बंदूकें लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाना पर धावा बोल दिया था. वे सभी अमृतपाल के एक सहयोगी लवप्रीत सिंह की रिहाई की मांग कर रहे थे. इस घटना में एक पुलिस अधीक्षक सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस के छापे
वहीं, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है. ऐसे में एक पासपोर्ट नंबर जारी किया गया है. इस पासपोर्ट के जरीये ही अमृतपाल सिंह भारत आया था. बताया जा रहा है कि इस पासपोर्ट का खालिस्तानी कनेक्शन है.
बता दें कि फरवरी 2022 में दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल को वारिस पंजाब दे का चीफ का चीफ बनाया गया था. भारत आने से पहले वो जॉर्जिया देश में एक महीने तक रुका हुआ था. पंजाब में वह भड़काऊ भाषणों के जरिए मशहूर हो गया. अपने भाषणों में अमृतपाल सिंह ने हमेशा सिखों को भड़काया है. हाल ही में अमृतपाल ने अपने भाषण में खालिस्तान बनाने पर जोर दिया था. अमृतपाल सिंह जब से दुबई से लौटा है तब से पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा था. वह देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश भी रच रहा था.