Asaduddin Owaisi Attack On Nishikant Dubey: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से झारखंड में बांग्लादेश से मुस्लिमों के घुसपैठ का मामला उठाने के बाद से मचा सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है. अब इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


ओवैसी ने निशिकांत दुबे के बयान की निंदा करते हुए कहा, पार्लियामेंट में एक नई बात कही गई कि झारखंड में बांग्लादेशी घुस के आ गए, और आदिवासियों की आबादी को कम कर रहे हैं. जब बांग्लादेश से झारखंड का बॉर्डर ही नहीं है तो कहां से आ गए? हुकूमत आपकी है, BSF आपकी है, एसएसबी आपकी है.. फिर कैसे घुसपैठ हो रहा है.


कांग्रेस भी बोल चुकी है हमला


निशिकांत दुबे के इस बयान पर कांग्रेस भी हमला बोल चुकी है. झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने इस मसले पर 3 दिन पहले ही केंद्र सरकार को घेरा था. राजेश ठाकुर ने कहा था कि 'यह एक महत्वपूर्ण सवाल है और यह गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ा है. जिस तरह से उनके अपने सांसद ने यह सवाल उठाया है, हमें लगता है कि यह सीमा सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है. लोग चीन से, बांग्लादेश से, पाकिस्तान से आ रहे हैं, इसलिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.


क्या कहा था निशिकांत दुबे ने?


दरअसल, झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार (25 जुलाई) को प्रदेश में घट रही हिंदू आबादी, बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण और NRC का मसला लोकसभा में उठाया था. उन्होंने राज्य में घट रही हिंदुओं की आबादी पर चिंता जाहिर करते हुए एनआरसी लागू करने की मांग की थी. निशिकांत दुबे ने दावा करते हुए कहा था कि मैं जो कुछ भी कह रहा हूं अगर वह झूठ निकला, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. बांग्लादेश से घुसपैठ हमारे यहां लगातार बढ़ रही है, जो आदिवासी महिलाएं हैं उनके साथ बांग्लादेशी घुसपैठिये शादी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


'ये हादसा नहीं, हत्या है...', UPSC के 3 छात्रों की मौत पर BJP और स्वाति मालिवाल ने दिल्ली सरकार को घेरा