Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार, कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल की आप और राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के पीएम पर दिए गए बयान पर तंज करते हुए कहा कि 'मैं कब्र बनाने में एक्सपर्ट नहीं हूं, जिंदा रहने में एक्सपर्ट हूं'. इसके अलावा उन्होंने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों के अजनाला पुलिस स्टेशन पर किए हमले को लेकर भी केजरीवाल और बीजेपी दोनों पर हमला बोला. 


वहीं, जुनैद-नासिर हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि देश में कही भी सो कॉल्ड 'टॉस्क फोर्स' का गठन कर दिया गया है. उन्होंने इसे मुसलमानों के खिलाफ स्टेट वॉयलेंस बताते हुए कहा कि कुछ लोग मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा करते हैं. राजस्थान की सरकार ने अगर बॉर्डर सील किया होता तो आज दोनों जिंदा होते. 


हर पार्टी पर ओवैसी का वार 


इतना ही नहीं ओवैसी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने बोला राहुल चुनाव में हार गए तो कांग्रेस भारत जोड़ा यात्रा कर रही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस लड़ी और सब जानते हैं क्या हुआ. वहीं, पंजाब को लेकर उन्होंने तंज किया कि थोड़ा तो हमे दिख रहा है कि राज्य में क्या चल रहा है. सभी को पता है बारिश कब होगी. अमृतपाल मामले को लेकर बीजेपी चुप्पी साधे हुए है. 


ये भी पढ़ें: 


'जंगलराज वाले के साथ बैठे नीतीश कुमार, उनके लिए बीजेपी के रास्ते बंद', चंपारण से अमित शाह की हुंकार