Asaduddin Owaisi Attack PM Narendra Modi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. ओवैसी ने बीजेपी शासित राज्यों में बुलडोजर से मुसलमानों के घरों को गिराने और वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बांग्लादेश मुद्दे पर भी पीएम की खिंचाई की.


ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश की पुलिस ने बुलडोजर ले जाकर 20 हजार स्क्वॉर फीट में बने एक मुस्लिम भाई का घर तोड़ दिया. हाजी शहजाद अली जिनकी कोठी थी, उनका इससे बड़ा नुकसान हुआ. वह नए घर में सामान रख रहे थे, लेकिन बीजेपी की जालिम हुकुमत ने घर तोड़ दिया. मोदी के बुलडोजरों ने मुसलमानों के घरों को नेस्तेनाबूत कर दिया. मोदी के बुलडोजर ने मुसलमानों के घरों को चुन-चुनकर तोड़ा है. मध्य प्रदेश का डीएम कहता है कि सिर्फ मुसलमानों के घरों को तोड़ूंगा. एक महाराष्ट्र में कह रहा है कि मस्जिद में घुसकर मारूंगा.. मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि क्या कानून उस पर लागू नहीं होता.


'मुसलमानों के खिलाफ दिखाई जा रही यहूदियों जैसी नफरत'


ओवैसी ने आगे कहा कि इस मुल्क में मुसलमानों के खिलाफ जिस तरह की नफरत दिखाई जा रही है, वो बिल्कुल वैसा ही है जैसा हिटलर के समय होता था. हिटलर यहूदियों पर ऐसा ही जुल्म करता था. इनके घर तोड़ दो, इनकी दुकानें तोड़ दो... इनके खिलाफ पिक्चर बनाओ. ये जो नफरत मुसलमानों के खिलाफ पैदा कर दी गई है, उसके खिलाफ कोई भी बोलने को तैयार नहीं है. महाराष्ट्र में कोई भी धर्म निरपेक्ष पार्टी भी उस नेता के खिलाफ कुछ नहीं बोल रही है.


मैरा सामना नहीं कर सकते बीजेपी वाले


ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल का जिक्र कर मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि ओवैसी लोगों को भड़का रहा है. लेकिन ये लोग मेरा सामना नहीं कर सकते, इसलिए ऐसा कह रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि अगर यह कानून बन जाएगा तो आपकी मस्जिदें, वक्फ की अधिकतर जमीनें छीन ली जाएंगी. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में 1 लाख 21 हजार वक्फ की प्रॉपर्टी है. 1 लाख 11 हजार के पास पेपर ही नहीं है. अगर वक्फ बाई यूजर निकल गया और यह खत्म हो गया तो वह जायदाद सरकार ले लेगी.”


मीडिया पर लगाया गलत जानकारी देने का आरोप


उन्होंने मीडिया पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीवी पर एंकर इस तरह कहते हैं कि वक्फ बोर्ड के पास 9 लाख 40 हजार एकड़ जमीन है. इतनी जमीन रेलवे के पास भी नहीं है... लेकिन मैं इनका झूठ बताना चाहता हूं.. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा को मिलाकर ही हिंदुओं के मंदिरों और मठ की जमीन 10 लाख एकड़ से ऊपर है. अब आप ही बताओं कि इन्हें सिर्फ हमारी जमीन ही दिखती है.


इसलिए वक्फ बोर्ड में हिंदुओं को सदस्य बनाने का कर रहे विरोध


उन्होंने कहा कि स्टेट वक्फ बोर्ड में कोई भी हिंदू सदस्य नहीं बन सकता, लेकिन मोदी जी इसमें हिंदू मेंबर लाना चाहते हैं.. वह कहते हैं कि हमें हिंदुओं से क्या तकलीफ है.. मैं बताना चाहता हूं कि हमें हिंदू भाइयों से कोई नफरत नहीं है, लेकिन जब हिंदुओं के मंदिरों से जुड़े बोर्ड में कोई गैर हिंदू मेंबर नहीं बन सकता, तो वक्फ बोर्ड में हिंदू क्यों.


'शेख हसीना से नहीं, बांग्लादेश से दोस्ती करें पीएम मोदी'


ओवैसी ने बांग्लादेश के मामले में भी मोदी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “बीजेपी वाले कहते हैं कि ओवैसी बांग्लादेश पर नहीं बोलते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि वहां जो हो रहा है उसके लिए मोदी खुद जिम्मेदार है. वह बांग्लादेश को छोड़कर शेख हसीना को शरण दे रहे हैं. मोदी ने शेख हसीना को क्यों बुलाया. बांग्लादेश हमारा पडोसी है, वहां पाकिस्तान पैर जमाएगा तो हमारे लिए दिक्कत होगी. वह आतंकवाद फैलाएगा. बांग्लादेश से दोस्ती करने की जगह वह शेख हसीना को तवज्जो दे रहे हैं. ये लोग बांग्लादेश से क्रिकेट मैच खेलते हैं, लेकिन ओवैसी से पूछते हैं कि हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और आप क्यों नहीं बोल रहे. अगर विरोध करना था तो आप क्रिकेट भी नहीं खेलते उनके साथ.


ये भी पढ़ें


शहबाज सरकार को भगोड़े जाकिर नाइक पर आया प्यार, पाकिस्तान के कई शहरों में देगा भाषण