'चुनाव में मिले एकतरफा मुस्लिम वोट, लेकिन भैया को सांड समाचार से फुर्सत नहीं', ओवैसी का अखिलेश यादव पर तंज
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: अखिलेश यादव ने हाल ही में यूपी सरकार पर दो सांडों की लड़ाई को लेकर निशाना साधा था. जिसपर अब असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर कटाक्ष किया है.
!['चुनाव में मिले एकतरफा मुस्लिम वोट, लेकिन भैया को सांड समाचार से फुर्सत नहीं', ओवैसी का अखिलेश यादव पर तंज AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Attacks Akhilesh Yadav on his saand samachar tweet 'चुनाव में मिले एकतरफा मुस्लिम वोट, लेकिन भैया को सांड समाचार से फुर्सत नहीं', ओवैसी का अखिलेश यादव पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/b1d8614c71cb1f3c1208a606ee7962871691331881271696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आए दिन यूपी (UP) की योगी सरकार को निशाने पर लेते रहते हैं. हाल ही में अखिलेश ने ट्विटर पर सांड समाचार कैप्शन के साथ ट्वीट किया था. जिसको लेकर अब एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है.
ओवैसी ने कहा कि अखिलेश भैया ने कहा है कि असली हिंदुत्व को बचाना जरूरी है, इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एकतरफा मुसलमान वोट मिले थे. बीजेपी मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को सांड समाचार से फुर्सत नहीं मिलती.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कुछ कहा?
ओवैसी ने कहा कि गलती भैया की नहीं है, गलती तो उन बिचौलियों की है, जिन्होंने डरे हुए मुसलमानों को गुमराह किया. एक आजाद सियासी आवाज के सिवा हमारा कोई और विकल्प नहीं है.
अखलेस भैया ने कहा है कि “असली हिंदुत्व को बचाना ज़रूरी है” इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एक-तरफा मुसलमान वोट मिले थे। भाजपा मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को ‘सांड समाचार’ से फुर्सत नहीं मिलती। ग़लती भैया की नहीं है, ग़लती…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 6, 2023
अखिलेश यादव ये किया था ये ट्वीट
यूपी में आवारा पशुओं कि समस्या बढ़ रही है. जिसके चलते अखिलेश यादव राज्य सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. हाल ही में अखिलेश ने यादव एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दो सांड लड़ रहे थे. वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि आज के विशेष सांड समाचार का आजमगढ़ प्रकरण.
आज के ‘विशेष सांड समाचार’ का आज़मगढ़ प्रकरण। pic.twitter.com/l1BmXUqB0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 4, 2023
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)