Asaduddin Owaisi Attack On Himanta Biswa Sarma: हैदराबाद से लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जिनकी शादी हुई है उन लड़कियों का क्या कुसूर है.


दरअसल ओवैसी का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब असम सरकार बाल विवाह कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सूबे में बड़ा अभियान चला रही है. अब तक वहां इसके तहत  2000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


'असम में बीजेपी की सरकार फेल'


एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि असम में बीजेपी की सरकार है और ये फेलियर सरकार है. ये स्कूल नहीं खोलते पर मदरसों को तोड़ते हैं. उन्होंने वहां बाल विवाह कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि जिनकी शादी हुई उनकी देखभाल कौन करेगा, लड़की का क्या कुसूर है.


उन्होंने कहा कि जिस लड़की की शादी हो चुकी है. उसका आप क्या करोगे. एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ ओवैसी ने कहा कि असम सरकार मुस्लिमों के लिए बायस्ड है. दरअसल असम में बाल विवाह के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई. सूबे की पुलिस ने शुक्रवार (3 फरवरी) को अवैध करार दी गई शादियां करवाने वाले हिंदू और मुस्लिम पुजारियों सहित 2,044 लोगों की गिरफ्तारी की है.


'असम के सीएम झूठ बोलते हैं'


एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि असम के सीएम झूठ बोलते हैं. ओवैसी ने ये भी कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अच्छे से स्टडी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजादी के लडाई संघ का कोई योगदान नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि संघ और और बीजेपी वाले (Nationalism) के चौधरी हैं.


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 28 जनवरी को दिए बयान में  कहा था, “अगले 5-6 महीनों में हजारों ऐसे लोगों (पतियों) को गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि 14 साल से कम उम्र की लड़की के साथ यौन संबंध बनाना अपराध है, भले ही वह कानूनी तौर से शादीशुदा पति ही क्यों न हो. कई (लड़कियों से शादी करने वाले आदमी) को उम्र कैद हो सकती है.”


इसी मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी असर सरकार से खासे खफा है. ओवैसी ने कहा कि इसके अलावा कई और ऐसे अहम मुद्दे हैं जिन पर संसद में चर्चा होनी जरूरी है. मसलन अडानी पर संसद में चर्चा होना चाहिए. चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है इस पर बात होनी चाहिए.


ये भी पढ़ेंः


'असम कोई विदेश नहीं जहां भारतीयों को आपसे अनुमति लेनी पड़े...', RSS का जिक्र कर ओवैसी ने सीएम हिमंत विस्वा सरमा पर किया हमला