Asaduddin Owaisi Attacks BJP: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में तेलंगाना के कोंडागल पहुंचे. असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. संबोधन के दौरान ओवैसी ने जवानों की सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाया. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और यूट्यूब पर भी शेयर किया. इस वीडियो में ओवैसी को नफरती ताकतों से लड़ने की बात करते हुए भी सुना जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों को उठाकर केंद्र सरकार को घेरा. 


असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो शेयर करते हुए AIMIM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'सांप्रदायिक ताकतें हर तरह से ये कोशिशें कर रही हैं कि नफरत को और ज्यादा मजबूत किया जाए. हमारी कोशिश ये होनी चाहिए कि हम सबसे पहले अपने हौसलों को बुलंद रखें और बुजदिली को अपने करीब न आने दें और कानून का इस्तेमाल करके इस तरह की ताकतों का मुकाबला करें.'


बीजेपी को ओवैसी ने जमकर घेरा


उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो आतंकी आज घुसकर हमारी फौज को मार रहे हैं वो जम्मू में हो रहा है. 2021 से लेकर अब तक 50 से ज्यादा हमारे सिपाहियों को पाकिस्तान से घुसकर आतंकी मार चुके हैं. डोडा में आकर भी हमारे सिपाहियों से मुठभेड़ की जा रही है, डोडा तो एलओसी से बहुत दूर है तो ये लोग अंदर कैसे आ गए. बीजेपी इस बारे में बात ही नहीं कर रही.'


रोजगार को लेकर साधा निशाना


उन्होंने कहा, 'बेरोजगारी (Unemployment) नौजवानों का मुकद्दर बन गया है. हमारे देश के लाखों लोग नौकरी की तलाश ही नहीं कर रहे क्योंकि उन्हें पता है कि नौकरी नहीं मिलेगी. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेर चुके हैं. 


मुस्लिम युवाओं को दिया पैगाम


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जो नफरत मुसलमानों के खिलाफ तैयार की जा रही है वो बरसों रहने वाली है. इस जहर को कैसे रोका जाएगा, इस पर कोई बात ही नहीं कर रहा है. जरूरी है कि मुसलमान सियासी नुमाइंदों को कामयाब करें. जमात को मजबूत करो और अपने आपको लीडर बनाओ वरना किसी को अपना लीडर बनाकर जमात को मजबूत करो.'


हम रेवंत रेड्डी के साथ- ओवैसी


असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'हम चाहते हैं कि तेलंगाना मजबूत हो. हम मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का साथ देने को तैयार हैं ताकि तेलंगाना में अमन और चैन कायम हो सके. सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वो सभी का सहयोग करे. हम कहते हैं कि बीजेपी को हराओ और हम आपके साथ हैं लेकिन वही हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं.'


ये भी पढ़ें: Revanth Reddy Offer: रेवंत रेड्डी ने अकबरुद्दीन ओवैसी को दिया डिप्टी सीएम का ऑफर, सामने रखी ये शर्त