Asaduddin Owaisi: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब कुछ वक्‍त ही बचा है. ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी अपने व‍िरोधी दलों पर पूरी तरह से आक्रामक हो गए हैं. शुक्रवार (8 मार्च) को सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक वीड‍ियो शेयर क‍िया गया ज‍िसमें वो 'गजवा ए ह‍िंद' की बात करने वालों पर जमकर भड़कते नजर आए. 


असदुद्दीन ओवैसी ने दावा करते हुए कहा क‍ि हमारी वफ़ादारी पर शक करने वाले बेशर्मों, सुनो! भारत की आज़ादी की जंग में कालापानी की सज़ा काटने वाला पहला शख़्स हैदराबादी मुसलमान था. वह अंग्रेजों से सौदा नहीं करने वाले नहीं थे. 


'मौलाना हुसैन अहमद मदनी ने नहीं की थी अंग्रेजों से सौदेबाजी'  


एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने बड़ा आक्रामक भाषण देते हुए कहा क‍ि गजवा ए ह‍िंद की बात पूछने वाले बेईमानों, माल्‍टा की जेल में कौन था? तुम थे या तुम्‍हारा बाप था. मौलाना हुसैन अहमद मदनी थे ज‍िन्होंने अंग्रेजों से सौदेबाजी नहीं की थी. उनके शरीर को सर्दी में खुले मैदान में रख द‍िया गया था. एक का तो मुल्‍क से बाहर उनका इंतकाल हो गया था.    







कई राज्‍यों में चुनावी ताल ठोक रही एआईएमआईएम 


ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कई राज्‍यों में चुनावी ताल ठोके हुए है, लेक‍िन विपक्षी का गठबंधन ओवैसी के ल‍िए मुश्‍क‍िलें खड़ी कर सकता है. ओवैसी की पार्टी उत्तरप्रदेश और बिहार की लोकसभा सीटों पर पैनी नजर बनाए हुए है. सूत्र बताते हैं क‍ि एआईएमआईएम इस बार उत्तरप्रदेश के बरेली, रामपुर, संभल और मुरादाबाद पर जल्द प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान कर सकती है. वहीं, पार्टी बिहार के सीमांचल सीट पर भी दोबारा अपने प्रत्‍याशी को उतारने पर व‍िचार कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस देना चाहती है टिकट, लेकिन चुनाव लड़ने से दूरी बना रहे दिग्गज! सचिन पायलट से कमलनाथ तक लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम