Asaduddin Owaisi On Love Jihad: लव जिहाद का मुद्दा फिर से चर्चा में है. कुछ दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे को हवा दी. उन्होंने कहा था कि लव जिहाद आज की वास्तविकता और श्रद्धा मर्डर केस इसका उदाहरण. इस मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज के साथ हुई खास बातचीत में बीजेपी नेताओं को घेरा है.


इसके साथ ही उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की चुनौती भी दी है. तो वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए उसे एहसान फरामोश कहा है. तो आइए जानते हैं इस विस्फोटक इंटरव्यू में ओवैसी क्या कुछ बोले?


लव जिहाद पर ओवैसी


लव जिहाद के मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम असम के मुख्यमंत्री को लिस्ट दे सकते हैं कि बीजेपी के कितने शादीशुदा नेता हैं पर उनकी पत्नियां साथ नहीं रहतीं. वो अपने नॉमिनेशन फॉर्म में शादीशुदा बताते हैं लेकिन अपनी पत्नियों के साथ नहीं रहते. उन्होंने कहा कि असम में एक महिला 4-4 पति रखती है. अगर कोई मुसलमान दूसरी शादी करता है तो उस बीवी को इज्जत मिलती है, पत्नी कहलाती है और उसको मेंटेनेंस मिलता है.


उन्होंने कहा कि लव में जिहाद कहां होता है? जब प्यार किया तो डरना क्या? किसकी हैं दो बीवियां? हम एक ही बीवी से परेशान हैं और बाहर फिर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी और मथुरा की सांसद इन लोगों ने क्या किया? इस्लाम में निकाह करना लव जिहाद नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी दाढ़ी, मेरी टोपी, मेरे बुरखा, मेरा हिजाब, मेरा मदरसा कोई नहीं छीन सकता मुझसे.


ओवैसी ने कांग्रेस पर किया हमला


इसके अलावा ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वो एक एहसान फरामोश पार्टी है. कांग्रेस के समर्थन में लाठियां खाईं, हमे पीटा गया, पत्थर चले, और हमारे भाई पर गोली चली, चाकू चला. एहसान फरामोश है कांग्रेस. न्यूक्लियर डील पर हम सपोर्ट कर रहे थे. कम्युनिस्ट विरोध कर रहे थे. आज कम्युनिस्ट की नाक का बाल बने हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: 'श्रद्धा मर्डर केस लव जिहाद का मामला', बोले हिमंत बिस्वा सरमा