Asaduddin Owaisi Slams PM Narendra Modi: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (6 नवंबर) को अहमदाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. चुनावी रैली में ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को नहीं बनाया, जनता को बेवकूफ बनाया, इतना लंबा-लंबा छोड़ा कि सब बन गए. 


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (6 नवंबर) को ही गुजरात के वलसाड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुजराती भाषा में एक नया नारा दिया, ''आ गुजरात में बनाव्यु छे.'' इसका मतलब होता है, ''यह गुजरात मैंने बनाया है.'' पीएम मोदी के इसी नारे पर ओवैसी ने उन्हें घेरा.


क्या बोले ओवैसी?


एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने मोरबी पुल हादसे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को घेरा. अपने भाषण में ओवैसी बोले, ''आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जो गुजरात के मुख्यमंत्री भी थे, कह रहे हैं कि गुजरात को मैंने बनाया. क्या नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने से पहले गुजरात में कुछ भी नहीं था क्या? गुजरात नहीं था क्या? अरे इस गुजरात को किसने बनाया, इस गुजरात को सौराष्ट्र की महिलाओं ने बनाया, इस गुजरात को डांग के आदिवासियों ने बनाया, इस गुजरात को वडगाम के दलितों ने बनाया, इस गुजरात को बन्नी के चरवाहों ने बनाया, इस गुजरात को समंदर के तूफानों में जाकर वो मल्लाह जो मछली पकड़ता है, उसने गुजरात को बनाया, गुजरात पहले से था और मोदी जब थे जब भी है और उनके बाद भी रहेगा.''


आगे यह बोले ओवैसी


हैदराबाद सांसद ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री का ये बोलना कि गुजरात को मैंने बनाया, मुझे समझ में नहीं आया, हां, गुजरात में एक चीज मोदी जी ने बनाई, वो है मोरबी का ब्रिज उन्होंने बनाया जिससे डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गई. यकीनन बनाया आपने. आपने गुजरात को नहीं बनाया, आपने गुजरात की जनता का बेवकूफ बनाया.''


'आपने मायाजाल दिखाया'


असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ''आपने मायाजाल दिखाया और मोरबी का ब्रिज, अंग्रेजों के जमाने का ब्रिज, डेढ़ सौ लोग मर जाते हैं, 50 बच्चे उसमें शामिल हैं, इसमें दो साल का बच्चा भी है, आप बोलते हैं कि गुजरात मैंने बनाया, आप प्रधानमंत्री है, आप कैसे कह सकते हैं कि गुजरात को आपने बनाया? मोरबी का ब्रिज फिर कैसे गिरा? कौन जिम्मेदार है फिर उस ब्रिज का? पचास लोग, पचास बच्चे उसमें, रात को अंधेर में ब्रिज गिरता है, कोई पानी में डूबकर मर रहा है, कोई पुकार रहा है बचाओ मुझे, कोई रस्सी को पकड़ा हुआ है, आप सोचो उन लोगों पर क्या बीती होगी, हम उम्मीद करते हैं कि देश के प्रधानमंत्री मोरबी के पुल को भी याद रखेंगे.''


चुनावी वादों पर हमला


ओवैसी ने कहा, ''आपने क्या-क्या बनाया, हमको बनाया, सबको बनाया, इतना लंबा-लंबा छोड़ा सब बन गए, बोला कि 500-1000 खत्म हो गए तो पूरा ब्लैक का पैसा आएगा, आपने हमको बना दिया, आपने गुजरात में कहा था कि 15 लाख आएगा तो मैं अकाउंट में डाल दूंगा, ब्लैक मनी लाऊंगा, आपने कहा था कि दो करोड़ नौकरियां दूंगा तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वो तो जुमला था, सब चीज आपने हमको ही बना दिया.''


बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों- 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा, जिसकी मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी. चूंकि चुनाव में अब कम समय बचा है, इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 


यह भी पढ़ें- Watch: 'सभी दल एक साथ हो जाएं फिर भी त्रिपुरा में बीजेपी ही जीतेगी', हिमंता बिस्वा सरमा ने फिर दी कांग्रेस को चुनौती