Asaduddin Owaisi Remarks: तेलंगाना के नए सचिवालय की इमारत की डिजाइन को लेकर विवाद छिड़ गया है. सचिवालय की इमारत को लेकर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने बयान दिया तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया.
बंदी संजय ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार आने पर तेलंगाना सचिवालय पर बने गुंबदों को गिरा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सचिवालय को तेलंगाना की संस्कृति के अनुसार बनाया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने ओल्ड हैदराबाद और रोहिंग्याओं पर पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कही.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय पर बरसे ओवैसी
पलटवार में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हद हो गई कि सेक्रेटेरिएट बन गया. सेक्रेटेरिएट बना तो बीजेपी के एक नेता बोलते हैं कि उस पर गुंबदें हैं, वो आए तो उन्हें तोड़ देंगे. ओवैसी ने कहा कि अभी तोड़ दो, क्यों इंतजार करते हो सरकार में आने का, इसकी तो जरूरत ही नहीं है.
बाबरी मस्जिद का जिक्र कर ये बोले ओवैसी
ओवैसी ने एक बार फिर बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''तुमने तो 6 दिसंबर 1992 को सुप्रीम कोर्ट का वादा करके बाबरी मस्जिद को शहीद किया. आओ सेक्रेटेरिएट तोड़ दो.'' पलटवार करते हुए ओवैसी ने तल्ख लहजे में कहा, ''...गुंबद तोड़ेंगे, अरे तोड़ दे आके, तेरे दम है तो. बोलता काए को, जाके तोड़ दे हम बताएंगे.''
'बाप की जागीर है?'
बंदी संजय कुमार के ओल्ड सिटी और रोहिंग्याओं पर भी सर्जिकल स्ट्राइक के बयान पर ओवैसी ने बेहद तल्ख लहजे में कहा, ''ओल्ड सिटी सर्जिकल स्ट्राइक कर दे.. बाप की जागीर है? ...सर्जिकल स्ट्राइक कर दे.. हम क्या चूड़ियां पहनकर बैठे हैं? हमारी मां और बहनें चूड़ियां पहनकर भी बैठी हैं तो वो ही काफी हैं तुम्हारे लिए.'' इसी के साथ ओवैसी ने मोदी सरकार को चुनौती दी कि दम है तो चीन पर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करो.