नई दिल्ली: तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति और एमआईएम के अच्छे प्रदर्शन के बाद एमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में 2019 में गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी सरकार बनेगी. इसके अलावा ओवैसी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेलंगाना ने राहुल को सबक सिखाया है. ओवैसी ने कहा, “तेलंगाना मे राहुल गांधी का झूठ फेल हो गया है. उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. इस चुनाव में तेलंगाना की जनता ने राहुल को सबक सिखाया है. देश को 2019 में बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहिए.”
ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “तेलंगाना को केसीआर जैसे नेता की ज़रूरत है. चंद्रशेखर नेशनल लेवल पर भी अहम भूमिका निभाएंगे.” उन्होंने कहा कि 2019 में टीआरएस और एमआईएम राज्य में सभी 17 सीटे जीतेगी.
यहां पढ़ें लाइव अपडेट: Telangana Assembly Election Results 2018 Live Updates: रुझानों में टीआरएस ने महागठबंधन को रौंदा
राजस्थान और मध्य प्रदेश के रुझानों पर ओवैसी ने कहा कि दोनों ही राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि फाइनल आंकड़ों का इंतज़ार करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर चंद्र बाबू नायडू को बरबाद कर देगी. लोग उनके खिलाफ हैं. उनके मुताबिक चंद्रबाबू की पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में 2 सीटे भी नहीं जीत पाएगी. ओवैसी ने ये भी कहा कि तेलंगाना की जनता ने चंद्रबाबू के गुरूर को चकनाचूर कर दिया है अब आंध्र प्रदेश में भी यही होगा.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी 8 सीटों पर लड़ रही है. रुझानों में अब तक उनकी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ओवैसी के छोटे भाई अकबरउद्दीन ओवैसी ने अपनी सीट पर जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा उनके 6 और उम्मीदवार अपनी अपनी सीटों पर लीड बनाए हुए हैं.
ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में टीआरएस को समर्थन कर रही है. अब तक के चुनावी रुझानों मे केसीआर की पार्टी टीआरएस ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीआरएस 60 सीटों पर आगे चल रही है और पार्टी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.