Owaisi Meets Bhiwani Incidence Victim Family: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला किया. ओवैसी ने कहा कि इन लोगों की हत्या कर दी गई लेकिन राजस्थान से लेकर हरियाणा पुलिस ने क्या किया. इसके साथ भी उन्होंने भिवानी कांड के पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से अपील की कि इस तरह की चीजें रुकनी चाहिए.
पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद ओवैसी ने पत्रकारों से बात की और कहा, ‘अभी हम जुनैद के परिवारवालों से मिले हैं. इस तरह का जुल्म बंद होना चाहिए. देश बचाने की लड़ाई है, मुसलमान को मारा जा रहा है. बीजेपी समाज को रेडिकल कर रही है और कांग्रेस चुप बैठी है. अशोक गहलोत को बदमाशों को हरियाणा से उठाकर लाना चाहिए. बीजेपी ऐसे लोगों को पनाह दे रही है. हरियाणा और राजस्थान की पुलिस को इस तरह के गैंग को रोकना चाहिए. मुसलमान की बात आती है तो सभी एक हो जाते हैं.’
‘पुलिस को राजनीतिक संरक्षण’
असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस पर राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान और हरियाणा की पुलिस मेवात में आकर लोगों को उठाकर लेकर चली जाती है और मारती है. उन्होंने कहा, “जुनैद और नासिर को पुलिस ने मारा है. जुनैद के 6 बच्चे हैं और उसकी हत्या से परिवार में 13 लोग प्रभावित हुए हैं.” उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि ये घटना अत्यंत निंदनीय है. अफसोस की बात है कि राजस्थान और हरियाणा की पुलिस ने गुंडों को खुली छूट दी है. जुनैद और नासिर की अपहरण की सूचना गोपालगंज पुलिस थाने में दी गई थी अगर वो तुरंत कार्रवाई करते तो शायद वो जिंदा होते.
अमित शाह से भी जोड़ा कनेक्शन
असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा की सरकार पर आरोप लगाते हुए आरोपियों में एक के अमित शाह से कनेक्शन का जिक्र किया. ओवैसी ने कहा कि जिन 5 लोगों का नाम एफआईआर में आया है, उसमें एक व्यक्ति फोटो में अमित शाह के साथ खड़ा है. एआईएमआईएम नेता ने कहा कि एक पूरा ग्रुप है, जो गोरक्षा के नाम पर लोगों को डराता है. इन्होंने इन दोनों (जुनैद और नसीर) को इतना मारा कि मर गए. औवैसी ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि हरियाणा और केंद्र की सरकार इनसे नाता तोड़े.