Asaduddin Owaisi Meets Giriraj Singh: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की. उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी थे. एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर साफ किया वे केंद्रीय मंत्री से क्यों मिलने गए थे.
दावत का न्योता देने नहीं गए थे- ओवैसी
उन्होंने बताया, "मालेगांव के पावरलूम लाखों लोगों के रोजगार का जरिया है. हम टेक्सटाइल मंत्री से इसी सिलसिले में मिलने गए थे, हमारे घर में हो रही दावत का न्योता देने नहीं गए थे. एक सांसद के तौर पर मेरा फर्ज बनता है कि मैं आम आदमी के मसले उठाऊं." इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट का जवाब देते हुए पूछा कि सिर्फ जनेऊधारी को ही सांसद और मंत्री बनने का हक है.
इससे पहले गिरिराज सिंह से मुलाकात पर ओवैसी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें 5 लाख यूनिट शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल में मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी, एआईएमआईएम महाराष्ट्र के अध्यक्ष इम्तियाज जलील और एडवोकेट मोमिन मुजीब अहमद शामिल थे.
'मोदी सरकार सभी के कल्याण के लिए खड़ी है'
असदुद्दीन ओवैसी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे समस्याओं पर गौर करेंगे और उसके समाधान का प्रयास करेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "ओवैसी और उनकी टीम ने कपड़ा मंत्रालय के कार्यालय का दौरा किया और बुनकरों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है. जो लोग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में विश्वास करते हैं वे भारत को समृद्ध और प्रगतिशील बनाएंगे और मोदी सरकार उन सभी के कल्याण के लिए खड़ी है."
ये भी पढ़ें : 'कोविड वैक्सीन नहीं, युवाओं की अचानक मौत के पीछे जिम्मेदार हैं ये 5 कारण', ICMR की रिसर्च में हुआ खुलासा