Owaisi On Muslim Reservation: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (24 अप्रैल) को कहा कि अतीक अहमद की हत्या के पीछे टेरर मॉड्यूल है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे है, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड का डेटा है कि यूपी में 35,040 दंगे हुए. अतीक की हत्या आपकी कस्टडी में हुई, लेकिन आप क्रेडिट ले रहे हैं. आप इसे नाकामी नहीं मानेंगे? 


ओवैसी ने कहा कि आरएसएस के लोग हिंदू राष्ट्र की बातें कर रहे हैं. जब तक आंबेडकर का संविधान रहेगा ये देश सेक्यूलर रहेगा. वहीं, एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "इब्तिदा-ए-इश्क़ है, आगे-आगे देखिए होता है क्या… दिल्ली दूर है, मुलाक़ात चाय बिस्किट समोसा तक सीमित." उन्होंने कहा कि मोदी से मुक़ाबले के लिए चेहरों का साथ नहीं, बल्कि हरेक सीट पर लड़ने की ज़रूरत है. 


विचारधारा में विजिबल डिफरेंस चाहिए


असदुद्दीन ओवैसी सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि अपनी और बीजेपी की विचारधारा में विजिबल डिफरेंस चाहिए. उन्होंने कहा कि आप अपनी विचारधारा तो दिखाइए. नीतीश उन लोगों को छोड़ने का कानून बना रहे हैं जो एक सरकारी अधिकारी की हत्या में दोषी है. 


बीजेपी पसमान्दा मुसलमान के खिलाफ क्यों?


वहीं, हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम आरक्षण पर कहा कि बीजेपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग जब हैदराबाद में हुई थी तो पीएम मोदी ने मुसलमान की बात की थी. तेलंगाना में जो आरक्षण मिल रहा है वो पिछड़ों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोल रहे हैं. बीजेपी पसमान्दा मुसलमान के खिलाफ क्यों है?


अमित शाह का आरक्षण पर बयान


दरअसल, सोमवार को तेलंगाना के चेवेल्ला में बीजेपी की विजय संकल्प सभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि "हम मजलिस से नहीं डरते, मजलिस तुम्हारी (बीआरएस) मजबूरी है... बीजेपी की नहीं. तेलंगाना की सरकार राज्य के लोगों के लिए चलेगी. यह ओवैसी के लिए नहीं चलेगी. हम तेलंगाना में असंवैधानिक मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे और उन्हें एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार दिए जाएंगे." असदुद्दीन ओवैसी ने इसी बयान को लेकर पटलवार किया है.


बीजेपी कब तक नफरत फैलाएगी?


सांसद औवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी कब तक नफरत फैलाएगी? तेलंगाना में 4 प्रतिशत आरक्षण है और 12 प्रतिशत का बिल गृह मंत्रालय में लंबित है, इसलिए उनका ना तो मुस्लिम सांसद और ना ही मिनिस्टर है. उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट में ज़्यादा सवर्ण मंत्री हैं. बीजेपी की गाड़ी आरएसएस चला रहा है. इस देश को यूनिफार्म नौकरी की जरूरत है. 


औवैसी ने कहा कि तेलंगाना में BCE श्रेणी में जो आरक्षण मिल रहा है वे मुसलमानों में जाति के आधार पर मिल रहा है. अमित शाह का ये कहना कि आरक्षण धर्म के आधार पर मिल रहा है ये झूठ है. आखिर बीजेपी मुसलमानों की दुश्मन क्यों है?


ओवैसी ने बीजेपी सरकारों को घेरते हुए कहा कि एनकाउंटर के नाम पर क़त्ल कर दिया जाता है घर तोड़ दिया जाता है गोश्त के नाम पर ज़िंदा जला दिया जाता है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'MVA गठबंधन कितनी दूर तक जाएगा ये तो...', शरद पवार के चौंकाने वाले बयान पर क्या कुछ बोली BJP?