(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asaduddin Owaisi: बिहार में बनेगा मुस्लिम मुख्यमंत्री? सातवें चरण की वोटिंग से पहले असदुद्दीन ओवैसी का नया दांव; जानें क्या कहा
Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव और उनके परिवार को अपना नेता नहीं मानता. उन्होंने अपने परिवार से अपनी दो-दो बेटियों को टिकट दिया.
Asaduddin Owaisi on Muslim: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में मुस्लिम कार्ड चल दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया और पूछा कि बिहार का सीएम एक मुस्लिम क्यों नहीं बन सकता है?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''मैं बिहार के सभी अल्पसंख्यक समुदाय के मुसलमानों से अपील कर रहा हूं, क्यों नहीं आप बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते. आगामी विधानसभा चुनाव में हम लालू यादव और नीतीश कुमार बताएंगे कि बिहार का एक मुख्यमंत्री मुसलमान भी बन सकता है.''
असदुद्दीन ओवैसी ने लालू और नीतीश पर साधा निशाना
ओवैसी ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव और उनके परिवार को अपना नेता नहीं मानता. इसलिए नहीं मानता हूं कि मेरा मानना है कि आप में उनसे अधिक काबिलियत है. उन्होंने अपने परिवार से अपनी दो-दो बेटियों को टिकट दिया. इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हमारी हो सकती है.
ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसके अलावा ओवैसी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी ने कहा था अच्छे दिन आएंगे. 15 लाख हर एक के अकाउंट में आएंगे, 2 करोड़ नौकरियां दूंगा. जब 2019 आया तो मोदी ने कहा हमने सर्जिकल स्ट्राइक किए, बड़े बड़े वादे किए. आज मैं उन लोगों से पूछना चाह रहा हूं जो भारत से सच्ची मोहब्बत करते हैं क्या तुम सिर्फ मस्जिद और मंदिर के झगड़े में उलझे रहोगे या अपने रोजगार के लिए लड़ोगे?
बिहार में सातवें चरण के लिए 1 जून को होगा मतदान
बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे है. अब तक छह चरण की वोटिंग हो चुकी है, जबकि सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. वहीं, नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.
यह भी पढ़ें- 'यह साजिश है...', AIMIM नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में ओवैसी ने महाराष्ट्र पुलिस से की ये अपील