'अगर कोई मस्जिद को कहे, ये मस्जिद नहीं है तो मानो वरना...', असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कही ये बात
Waqf Amendment Bill: हिंदू संगठनों ने जिला अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य से बीजा मंडल को 9 अगस्त को नागपंचमी पर खोलने की मांग की थी. उनकी मांग थी कि वह वहां पूजा करेंगे.
Waqf Amendment Bill: मध्य प्रदेश में नागपंचमी के दिन विदिशा के विजय सूर्य मंदिर (बीजा मंडल) के अंदर जाकर पूजा की परमिशन देने को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के तबादले से सियासत गर्मा गई है. इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कलेक्टर के तबादले को लेकर आपत्ति उठाई है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में संघ के संगठनों ने मांग की कि उन्हें मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति दी जानी चाहिए.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में संघ के संगठनों ने कहा कि उन्हें मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की परमिशन दी चाहिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने एएसआई गजट में संरचना को मस्जिद बताया और अनुमति देने से इनकार कर दिया. ओवैसी ने कहा कि कलेक्टर का तबादला इसलिए किया गया क्योंकि, उन्होंने कानून का पालन किया. वक्फ संशोधन विधेयक का यही खतरा है.
कलेक्टर के तबादले पर ओवैसी ने उठाए सवाल
हैदराबाद सीट से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कलेक्टर को बहुत ज़्यादा अधिकार देना चाहती है, अगर कोई कहता है कि मस्जिद मस्जिद नहीं है तो कलेक्टर को भीड़ की मांग माननी होगी या फिर उसका तबादला कर दिया जाएगा. कोई भी सबूत पर्याप्त नहीं होगा.
In Madhya Pradesh, Sangh outfits demanded that they should be allowed to pray in a mosque. The District Collector noted that the structure was a mosque in ASI gazette & refused permission. The collector was transferred because he followed the law. This is the danger of the Wakf… pic.twitter.com/VTjRATddlI
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 13, 2024
जानिए क्या है विवाद?
दरअसल, पिछले दिनों विदिशा के कई हिंदू संगठनों ने मांग की थी कि उन्हें बीजा मंडल में पूजा करने की अनुमति दी जाए. हिंदू संगठन अपनी इस मांग को लेकर विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के पास पहुंचे थे, लेकिन तब तत्कालीन विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने एएसआई के एक नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए विदिशा के बीजा मंडल मंदिर को मस्जिद बताया था. कलेक्टर के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था.
हिंदू संगठनों ने जिला अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य से बीजा मंडल को 9 अगस्त को नागपंचमी पर खोलने की मांग की थी. उनकी मांग थी कि वह वहां पूजा करेंगे. कलेक्टर वैद्य ने उस समय बताया था कि एएसआई इस ढांचे की संरक्षण है, इसलिए उन्होंने यह मामला एएसआई को भेजा था.