Asaduddin Owaisi Attack On BJP: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को एक पुलिसकर्मी ने लात मार दी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा हुआ और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने संघ और बीजेपी दोनों को निशाने पर लिया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “जो पुलिस वाला नमाज़ियों को लात मार रहा था, उसे तो सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन हम सब जानते हैं उसे इतनी हिम्मत इसलिए आयी क्योंकि समाज के एक बड़े हिस्से में अब मुसलमानों के साथ ऐसा सुलूक करना गर्व की बात हो चुकी है.”
‘बीजेपी पुलिसवाले को अपना उम्मीदवार भी बना सकती है’
बीजेपी पर हमला करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,”पुलिस वाले की गुलपोशी होगी और शायद उसे बीजेपी वाले अपना कैंडिडेट भी बना दें. जो लोग “सड़क अधिकार रक्षक” बन रहे हैं, वो ये बतायें कि गुड़गांव में तो मुसलमान पुलिस परमिशन से एक ख़ाली प्लॉट में नमाज़ पढ़ते थे, संघियों को वो भी नहीं पचा. कई मज़हबी और ग़ैर-मज़हबी लोग सड़कों का सांस्कृतिक काम के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नमाज़ से चिढ़ इसलिए है क्योंकि इस्लाम के ख़िलाफ़ नफ़रत अब आम हो गई है.”
इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यह बताता है कि मुसलमानों का कितना सम्मान है. मैं प्रधानमंत्री से, बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं- जिस आदमी का अपमान हुआ, वह किस परिवार का है?"
वारिस पठान ने भी पीएम मोदी का जिक्र कर किया था हमला
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने भी इस मामले को लेकर कहा था, “क्या अब देश में नमाज पढ़ना भी जुर्म हो गया है? एक तरफ मोदी जी बोलते हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तो दूसरी तरफ एक पुलिस जवान नमाजियों को लात मार रहा है, हम पुलिस जवान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.”
क्या है मामला?
दरअसल, दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचता है और इन लोगों को लात मारकर उठाने लगता है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक पार्टियां बीजेपी पर हमला करने लगती हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए इस पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
ये भी पढ़ें: कुछ जाहिल जालिमों के जुर्म से मेरा मुल्क जख्मी नहीं हो सकता- नमाजी को लात मारने के मामले पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी