Telangana: असदुद्दीन ओवैसी के रिश्तेदार ने खुद को मारी गोली! पुलिस बोली- संपत्ति और पारिवारिक विवाद हो सकता है वजह
Asaduddin Owaisi Relative Death: लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के रिश्तेदार मजहरुद्दीन खान की मौत की खबर सामने आ रही है. उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ले जाया गया था.
Asaduddin Owaisi Relative Death: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के रिश्तेदार मजहरुद्दीन खान का इंतकाल हो गया है. उनकी उम्र 60 साल की थी. मजहर के सिर में दाहिनी ओर चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर अपोलो अस्पताल की ओर से एक बयान भी सामने आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अपोलो अस्पताल ने अपने बयान में कहा है, “मजहरुद्दीन खान को आज दोपहर 2 बजे हैदराबाद के अपोलो जुबली हिल्स के इमरजेंसी विभाग में मृत लाया गया. उनके सिर के दाहिनी ओर घाव था. आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचित कर दिया गया है.” इसके अलावा इस मामले पर पुलिस का बयान भी सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि ऐसा लगता है कि उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. इसके साथ ही इस मामले में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है.
क्या कहना है पुलिस का?
मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी जोएल डेविस ने कहा, "ऐसा लगता है कि मजहरुद्दीन खान ने अस्पताल लाने से 4 घंटे पहले खुद को गोली मार ली थी. उनके पास लाइसेंसी हथियार है, हम जांच करेंगे कि इस्तेमाल किया गया हथियार वही है या नहीं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उनका संपत्ति और पारिवारिक विवाद था, जांच जारी है."
कौन थे मजहरुद्दीन खान?
दरअसल, असदुद्दीन की दूसरी बेटी के ससुर थे और वो पेशे से हड्डी के डॉक्टर थे. मजहरुद्दीन हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में रहते थे. टाइम्स नाउ के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. मजहर अली एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की दूसरी बेटी के ससुर थे.
Telangana| Mazahar Uddin Khan (60), was brought dead to Emergency Dept,Apollo Jubilee Hills in Hyderabad, at 2 pm today. He had a wound on the right side of the head.Police informed for further probe: Appolo Hospital
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Mazahar Uddin Khan is a relative of AIMIM MP Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/XaohVeoJlV
सोमवार दोपहर डॉक्टर बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर अपने कमरे में गए और अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली. घर में तेज आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों ने उसे खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखा और उसे अस्पताल ले गए. बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि उन्होंने ये कदम घरेलू कलह की वजह से उठाया, जिसकी वजह से वो पिछले काफी दिनों से परेशान थे.
ये भी पढ़ें: Nasir Junaid Case: नाथूराम गोडसे की नाजायज औलादें जुनैद जैसे लोगों को जिंदा जला देती हैं- ओवैसी