Asaduddin Owaisi Attacks On BJP: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) अकसर अपनी बयानबाजी को लेकर मीडिया में चर्चा का केंद्र बने रहते हैं. ओवैसी ने अपने ताजा बयान में पाकिस्तान (Pakisan) के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) समेत कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमला बोला है. 


जिन्ना को लेकर बीजेपी पर तंज


ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी उन पर इलजाम लगाती रहती है कि वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'बी टीम' हैं और वहीं बीजेपी उन्हें देश के खिलाफ बताती रही है. बीजेपी उन्हें नया जिन्नाह कहती है. ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता जिन्ना किधर गया. उन्होंने कहा वह उन लोगों की औलाद हैं, जिन्होंने जिन्नाह के पैगाम को ठुकराकर भारत को अपनाया है. ओवैसी ने कहा कि वह उन लोगों की औलाद है, जिन्होंने पाकिस्तान को पाक नहीं माना. 


कांग्रेस और आप पर भी साधा निशाना


ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने बीजेपी पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी उन पर हमेशा तरह-तरह की बयानबाजी करती रहती है. वहीं, कांग्रेस और आप भी उन पर कई आरोप लगाते रहे हैं. ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से गुजारिश करते हैं कि वे एक जगह बैठकर पहले ये तय कर लें कि ओवैसी क्या है? 






ओवैसी ने शायराना अंदाज पर तीनों दलों पर हमला करते हुए कहा, "ये तीनों दल मेरे बारे में क्या बोलते हैं उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. जब तक अल्लाह उन्हें सेहतमंद रखेगा ये तमाम लोग उन पर इस तरह के इल्जाम लगाते रहेंगे. मैं इनसे केवल इतना ही कहता रहूंगा कि कोई पत्थर से ना मारे दीवाने को." 


गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड का किया विरोध


ओवैसी यही नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल करते हुए पूछा कि गुजरात डिस्टर्ब एरिया एक्ट कब खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस एक्ट की वजह से कोई मुसलमान वहां अपना घर नहीं खरीद सकता, क्योंकि कलेक्टर उसे खारिज कर देते हैं. ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी अपनी आपत्ति जताई.


ओवैसी ने कहा कि इस नए कानून के लागू होने के बाद कोई अपना धर्म नहीं बदल सकता. ऐसा करने के लिए उसे पहले परमिशन लेनी होगी. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव को देखते हुए बीजेपी ऐसा कर रही है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ओर अरविंद केजरीवाल का यूनिफॉर्म एक ही. इन दोनों ने तय किया है कि एक विधानसभा जीते, दूसरा लोकसभा. 


इसे भी पढ़ेंः- Gujarat Election: 'सरकार आने पर मोरबी में बनाएंगे नया पुल'- केजरीवाल बोले- हादसे के जिम्मेदार लोगों को हो रही बचाने की कोशिश