Asaduddin Owaisi On Dhirendra Krishna Shastri: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जुबानी हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने सरकार को भी कई मुद्दों पर घेरा है. उन्होंने कहा कि कुछ भी बकवास किया जा रहा है और सरकार खामोश बैठी है. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है.
'ऐसे लोग बहुतों की कुर्बानी बर्बाद कर रहे हैं'
असदुद्दीन ओवैसी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा कि इस तरह के लोग बहुतों की कुर्बानी को बर्बाद कर रहे हैं. सरकार क्यों खामोश बैठी है. कोई हिन्दू राष्ट्र कैसे बना सकता है. यह बकवास किया जा रहा है. इस देश में संविधान है और देश संविधान से चलता है.
दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि जब तीन तिहाई लोग ये कहने लगेंगे कि भारत हिंदू राष्ट्र हो तो क्या ऐसा नहीं होगा? इस दौरान उन्होंने हिंदूओं से अपील भी कि केवल हिंदू राष्ट्र की मांग करो और इसे बनाकर रहो. उन्होंने ये भी कहा था कि हिंदू इसका निर्णय अपने आप करेंगे, अगर एक फीसदी लोग ये नहीं भी मानते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि इस एक फीसदी की कोई महत्व नहीं है.
पलामू की घटना पर भी बरसे
पलामू की घटना पर भी असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ये राज्य सरकार की नाकामी है. ये संघ परिवार का रास्ता खोलते हैं. दरअसल महाशिवरात्रि पर तोरणद्वार बनाने को लेकर बुधवार (15 फरवरी) को पलामू जिले के पांकी में सांप्रदायिक हिंसा हुई.
इस दौरान दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और मारपीट हुई. यहां एक घंटे से अधिक वक्त तक मस्जिद चौक इलाका जंग का मैदान बना रहा. इस दौरान ओवैसी ने ये भी कहा कि आजम खान के बेटे को लेकर ये भी कहा कि किसी को धरना देने पर सजा हो जा रही है.
'प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं'
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से डरते हैं. गुजरात में जो हुआ उसको कौन भूल सकता है. ओवैसी राष्ट्रपति के अभिभाषण के संबोधन में भी पीएम के चीन से डरने की बात कह चुके हैं.
तब ओवैसी ने कहा था कि LAC और LoC की बात हुई, चीन हमारी जमीन पर बैठा है. क्या पीएम नरेंद्र मोदी चीन के मुद्दे पर कुछ बोलेंगे? 64 में से 36 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर सुरक्षा नहीं है. उन्होंने कहा था कि चीन से डरिए मत, इस मुद्दे पर बात करिए.
ये भी पढ़ेंः Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने सनातन धर्म वाले बयान को लेकर CM योगी पर बोला हमला, शपथ की याद दिलाई