उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''भयानक कानून बनाने की अपनी पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए मोदी ने 'संशोधित' तीन तलाक विधेयक पेश किया है जो भेद भाव करने वाला है और महिला विरोधी है.''
ओवैसी ने कहा, ''अन्यायपूर्ण कानूनों का विरोध करने की अपनी लंबी परंपरा को जारी रखते हुए, मैं संशोधनों का प्रस्ताव रखूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि तलाक पाने वाली महिला का संरक्षण हो.'' मुसलमानों में तीन तलाक या 'तलाक-ए-बिद्दत' को दंडनीय अपराध बनाने के लिए एक नए विधेयक को सोमवार को लोकसभा में पेश किया गया.
सितंबर में सरकार ने इसी को लेकर एक अध्यादेश जारी किया था. प्रस्तावित कानून के तहत एक साथ तीन तलाक देना गैर कानूनी होगा और पति को तीन साल की जेल की सजा हो सकती है.
राहुल की पीएम उम्मीदवारी से अखिलेश का 'इनकार', कहा- जरूरी नहीं गठबंधन की राय स्टालिन जैसी हो