क्या बीजेपी, ओवैसी की वजह से जीतती है.... AIMIM चीफ ने दिया जवाब
Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी पर विरोधी दल बीजेपी की बी टीम का आरोप लगाते रहते हैं. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है.
AIMIM Chief On BJP: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. चुनाव के ऐलान से पहले नेता अपने विरोधियों को निशाने पर लेकर वोटर्स को लुभाने में लग गए हैं. इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में दिलचस्प होने वाला है.
एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने लिए 370 पार और एनडीए के लिए 400 पार सीटें जीतने की हुंकार भरी है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन इंडिया ने इस मिशन को विफल करने की कोशिश में लग गए हैं. हालांकि इस गठबंधन से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआईएम) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने दूरी बना रखी है. ऐसे में इन दोनों पार्टियों पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लग रहा है.
क्या ओवैसी की वजह से जीतती है बीजेपी?
हालांकि असदुद्दीन ओवैसी ने हमेशा ही बीजेपी विरोधी रुख अपनाए रखा. इस बार के लोकसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश और बिहार में किस्मत आजमाने पर विचार कर रही है और मुस्लिम बहुल इलाकों में अपने उम्मीदवार उतार सकती है. हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो लोगों से उनका साथ देने की अपील कर रहे हैं.
ये नाम निहाद सेक्युलर पार्टियां कभी भी @narendramodi को नहीं रोक पाएंगे और आपके वोट का सौदा भी करेंगेpic.twitter.com/c1WQkxZUYb
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 29, 2024
क्या कहा असदुद्दीन ओवैसी ने?
वीडियो में वो लोगों से कह रहे हैं, “हम आपसे अपील कर रहे हैं कि आप आने वाले चुनाव में एआईएमआईएम का साथ दीजिए. हम पिछली बार भी एक ही सीट पर लड़े थे तो 20 सीटों पर बीजेपी जीत गई. मगर इस बार हम किशनगंज भी लड़ेंगे और भी कई संसदीय क्षेत्र हैं जहां से हम अपने उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहे हैं.”
‘बीजेपी को नहीं रोक सकते’
उन्होंने आगे कहा, “हम जान चुके हैं कि तुम (अन्य विपक्षी दल) बीजेपी को नहीं रोक सकते. मोदी को अगर कोई रोक सकता है तो सिर्फ इंसाफ पसंद लोग रोक सकते हैं. ये मिलावटी लोग नहीं रोक पाएंगे. ये कभी भी किसी भी कीमत पर आपका सौदा कर जाएंगे.”