Asaduddin Owaisi Tweet: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (17 जून) को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए. इनमें गुजरात के जूनागढ़ और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुस्लिम पुरुषों की कथित तौर पर पिटाई की दो घटनाओं का जिक्र करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले वीडियो में पुरुषों के एक समूह को दरगाह जूनागढ़ के बाहर लाइन में खड़ा और पिटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आम कपड़ों में दो लोगों को उनके चेहरे पर रूमाल बांधे हुए दिखाया गया है, जो कतार में खड़े लोगों की पिटाई कर रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट में इस वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, “हम पर ही ज़ुल्म होगा हम ही ज़ालिम कहलाएंगे. हम को ही मारा जाएगा और हम पर ही मुक़दमे चलाए जाएंगे. भारत में हिन्दुत्व इंतिहा-पसंदी उरुज पर है, शर्पसंद हिंदुत्ववादियों के शर-पसंदी की कुछ चिंगारी पुलिस विभाग तक पहुंच चुकी है. उसका जीता जागता मिसाल आजकी 2 ख़बर की सुर्खियां हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “पहली ख़बर: गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह को तोड़ने का मुस्लिम युवकों ने विरोध किया तो जनता का रक्षक कहे जाने वाली पुलिस, मुस्लिम युवकों को उसी दरगाह के सामने अपने पट्टे से सबके सामने पीट रही है.”
वहीं, एक अन्य वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “दूसरी ख़बर: बुलंदशहर में एक दिहाड़ी मज़दूर को एक दरख़्त से बांध कर पीटा गया और JSR के नारे लगाने पर मजबूर किया गया. बाद में पुलिस की हमदर्दी तो देखिए मुजरिमों के खिलाफ़ कार्रवाई करने के बजाय साहिल को ही जेल भेज दिया. अपने ऊपर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ़ फरयाद लेकर जाए तो कहां जाए?”