Owaisi Slams Modi Government: 'सिवाय मुसलमान के सबको शरीयत मिल जाएगी...', CAA पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
Owaisi Attacked BJP: असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कहा कि इसे एनपीआर और एनआरसी के साथ रखकर देखना होगा. यह कानून मजहब की बुनियाद पर बना है.
Asaduddin Owaisi Attacked BJP on CAA: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर एक बार फिर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला है. एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि सीएए मजहब की बुनियाद पर बनाया गया है.
मेरे दोस्तों और बुजुर्गों सीएए का कानून बनाने की बात बीजेपी कह रही है. मैं फिर से कह रहा हूं कि अगर सीएए बनेगा तो बीजेपी ऐसे दुमछल्लों को तैयार कर रही है जो टोपी पहनकर आएंगे और कहेंगे कि सीएए से कुछ नहीं होगा. दिवाने तू जमीर बेच सकता है आरएसएस और बीजेपी की चौखट पर लेकिन सच्चाई को नहीं छुपा सकता.
CAA (Citizenship Amendment Act) mazhab ki buniyad par banaya gaya qanoon hai, sabko shahriyat mil jayegi siwaye Musalman kepic.twitter.com/KaTM50aKHI
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 2, 2024
'NPR और NRC के साथ रखकर देखें सीएए'
ओवैसी ने आगे कहा सीएए को देखना है तो एनपीआर से देखना होगा. सीएए होगा तो एनपीआर कहेगा लाओ कागज लाओ, अपने दादा का बर्थ सर्टिफिकेट दिखाओ... जो नहीं दिखाएगा उसे डाउटफुल लिस्ट में डाल दिया जाएगा. सबसे ज्यादा तकलीफ होगी भारत में रहने वाले मुसलमानों को, दलितों को और आदिवासियों को. कोई भी जाकर एनपीआर एनआरसी के जरिये ओवैसी या कोई दूसरा मुसलमान डाउटफुल है. ये लोग कह रहे हैं कि कुछ नहीं होगा. हम जानते हैं कि क्या होगा. सीएए को एनपीआर और एनआरसी के साथ रखकर देखना होगा.
'मैं सच्चाई बयां कर रहा हूं'
मैं भारत के मुसलमानों से अपील कर रहा हूं कि देखों इन बातों को. मैं जज्बातों में लाने के लिए ये नहीं कह रहा हूं. मैं सिर्फ सच्चाई बयां कर रहा हूं. बीजेपी और आरएसएस वाले कहेंगे कि ओवैसी भड़काऊ भाषण दे रहा है. मैं भड़काऊ भाषण नहीं दे रहा हूं. मैं पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुसलमानों को नागरिकता देने के लिए नहीं कह रहा हूं. सीएए मजहब की बुनियाद पर बनाया गया है. सबको शरीयत मिल जाएगी सिवाय मुसलमान के. इसलिए मैं कह रहा हूं, आपको चौकन्ना रहना पड़ेगा. ये लोग यही करना चाहते हैं कि सीएए आ जाए.
ये भी पढ़ें
Vote for Note Case पर आया PM नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या बोले