Rajasthan Assembly Election 2023: इस साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)ने तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच ओवैसी ने शनिवार (11 मार्च) को बताया कि उनकी पार्टी की इलेक्शन को लेकर क्या तैयारी है?
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जोधपुर में कहा, "हम चुनाव जरूर लड़ेंगे. हम जब चुनाव लड़ते हैं तब हराने या हारने के लिए नहीं बल्कि अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए लड़ते हैं.'' उन्होंने साथ ही राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस को मिला हुआ बताया.
'मुसलमान को धर्मनिरपेक्षता का कुली बना दिया'
एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी ने कहा कि हम आजादी के 75 साल मना रहे हैं. अफसोस है कि मुसलमानों ने वोट डालने का काम किया, लेकिन वोट लेने का नहीं. जिस दिन हम दूसरी बिरदारी जैसे कि राजपूत या जाट की तरह काम करेंगे तो हमारे भी मसले हल होंगे. उन्होंने आगे कहा कि आपको (मुसलमान) धर्मनिरपेक्षता का कुली बना दिया गया.
बीजेपी और कांग्रेस को लेकर क्या कहा?
राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार आने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि यह तो मैच फिक्सिंग लगता है. पांच हम राज करते हैं और पांच साल बाद आप आ जाओ. इससे अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों को नुकसान हो रहा है. दोनों ने मिलकर कुछ काम नहीं किया है.
नगालैंड में बीजेपी और एनसीपी को एक साथ आने पर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को क्या बीजेपी का एजेंडा नहीं दिखता. महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस साथ में हैं. यह तो हिप्पोक्रेसी है. बता दें कि ओवैसी शनिवार (11 मार्च) और रविवार (12 मार्च) को यानी 2 दिन के दौरे पर जोधपुर और बाड़मेर आए हैं.