Lok Sabha Election: 'चीन ने कब्जा किया तब क्या कर रहे थे PM मोदी', प्रधानमंत्री के 'मुजरा' वाले तंज पर ओवैसी ने यूं दिया जवाब
Lok Sabha Elections 2024: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि बीजेपी या अन्य राजनीतिक दल हमें बी टीम बोलते हैं. ओवैसी ने कहा कि जब ईवीएम की पेटी खुलेगी तो पता चलेगा बी टीम कौन है.
![Lok Sabha Election: 'चीन ने कब्जा किया तब क्या कर रहे थे PM मोदी', प्रधानमंत्री के 'मुजरा' वाले तंज पर ओवैसी ने यूं दिया जवाब AIMIM chief Asaduddin Owaisi slams Pm Narendra Modi On Mujra jibe China Break Dance in Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election: 'चीन ने कब्जा किया तब क्या कर रहे थे PM मोदी', प्रधानमंत्री के 'मुजरा' वाले तंज पर ओवैसी ने यूं दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/09c77994b64587b7421e653e661326ed17169030515861006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी और सातवें चरण में पहुंच चुका है. ऐसे में नेताओं के बयानों लगातार तल्ख होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (28 मई) को मिर्जापुर में पीएम मोदी के मुजरा वाले सवाल पर कहा कि जब 133 करोड़ जनता के पीएम नारी शक्ति पर 33 पीसदी महिला आरक्षण की बात करते है. ये इनकी जुबान से निकलता है. ओवैसी ने कहा कि जब चीन ने कब्जा किया तब ब्रेक डांस कर रहे थे? गौरक्षक के सामने भांगड़ा कर रहे थे उनके साथ?
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए महिलाओं का अपमान क्यों? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कभी मुजरा कह रहे हैं तो कभी घुसपैठियें कह रहे, जिहादी कह रहे? आरक्षण वाले सवाल पर ओवैसी ने कहा कि किसी का आरक्षण छीना नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी और गुजरात में मुसलमान ओबीसी कास्ट है. ऐसे में देश में जिनकी आबादी 10% जिनके पास है उन्हें 50% आरक्षण दे रहे है. जिसकी आबादी 50% है उसे 27% आरक्षण है.
50% आरक्षण की लिमिट के पार क्यों नहीं कर रहे है?
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 50% आरक्षण की लिमिट के पार क्यों नहीं कर रहे है ? 303 सांसद थे तो क्यों नहीं किया ? इधर, जामिया मिलिया इस्लामिया आरक्षण ख़त्म करने को लेकर ओवैसी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का केस है जो सुप्रीम कोर्ट में केस फ़ैसला लंबित पड़ा हुआ है. इसके साथ ही जामिया मिलिया इस्लामिया में भी केस चल रहा है. फिलहाल, हमें माइनॉरिटी स्टेटस मिल चुका है.
PM कुछ भी बोल सकतें.. वो पत्थर की लकीर
जब असदुद्दीन ओवैसी से पूछा गया कि क्या शहबानों केस की तरह राम मंदिर फैसला पलट जाएगा? इस पर ओवैसी ने कहा कि पीएम पलटने की बात करते है. आगे देख नहीं रहें. पीएम जब बोल रहे है कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, तो कुछ भी बोल सकते है. इस पर ओवैसी ने कहा कि वो कुछ भी बोल सकते है और जो बोल देंगे वो पत्थर की लकीर है.
EVM की पेटी खुलेगी तो पता चलेगा B टीम कौन- असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अभी यूपी लोकसभा चुनाव फोकस पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी या अन्य राजनीतिक दल हमें बी टीम बोलते हैं. ओवैसी ने आगे कहा कि पिछले 4 चुनाव में दलित पिछड़ों ने इन्हें मतदान किया तो क्यों बीजेपी नहीं हारी. उन्होंने कहा कि ईवीएम की पेटी जब खुलेगी तो पता चलेगा बी टीम कौन है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)