Owaisi On Taj Mahal Water Leak: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ताजमहल के सोशल मीडिया पर वायरल हुए हालिया वीडियो पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) पर निशाना साधा है. ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'ताजमहल से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग सैकड़ों करोड़ रुपये कमाता है, लेकिन भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है. ASI तर्क देता है कि वक्फ स्मारकों को उसके अधीन किया जाना चाहिए ताकि वो उनका रखरखाव कर सके. ये वैसा ही है जैसे कोई 10वीं कक्षा में फेल होने के बाद पीएचडी के लिए आवेदन करे.'
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पोस्ट के साथ ही फर्स्टपोस्ट का एक लिंक भी शेयर किया. इस लिंक में भारी बारिश के बाद ताजमहल के मुख्य गुंबद के क्षतिग्रस्त होने का दावा किया जा रहा है. बारिश के बाद ताजमहल के बगीचे में भी पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, ये पानी कैसे भरा, इसके लिए लगातार जांच की जा रही है.
उर्स कमेटी के अध्यक्ष ने क्या कहा?
उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम जैदी ने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और बीते गुरुवार (12 सितंबर) को मुख्य गुंबद के चारों तरफ जो छत है, उसमें से पानी लीक हुआ. छत पर एक दरार पड़ गई थी और उसी दरार से पानी आ रहा था. यूं तो ASI ताजमहल का रखरखाव करती है लेकिन कभी-कभी लापरवाही हो जाती है. शायद इसका ध्यान नहीं रखा गया होगा. कई दिनों से हो रही बारिश के बावजूद दरारों को नहीं भरा गया था और उसी की वजह से पानी नीचे आ रहा था.'
क्या बोले ASI के अधिकारी?
ASI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगरा में हुई भारी बारिश की वजह से गुंबद से पानी का रिसाव हुआ है. जांच के बाद पता चला कि मुख्य गुंबद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ये पानी रिसाव की वजह से ही नीचे तक जा पहुंचा. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी गुंबद को चेक किया गया है.'
बता दें कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि ताजमहल के गुंबद से पानी टपक रहा है. इस वीडियो के बाद से ही कई विपक्षी नेता भी केंद्र सरकार पर आक्रामक हो गए और उन्होंने निशाना साधा. कई यूजर्स ने भी इस वायरल वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.