Maharashtra Election 2024 AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिंदे-फडणवीस सरकार और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि ये लोग मेरा नाम लेकेर हिन्दू मुस्लिम कर रहे हैं, हिन्दू मुस्लिम करके आपको बांटकर तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने मराठा आरक्षण को लेकर कहा " हम मराठा आरक्षण के लिए लड़ेंगे.
संभाजीनगर में ओवैसी ने कहा कि शिंदे और फडणवीस दोनों को यह पता है कि वे दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए वे 'हिंदू-मुस्लिम' मुद्दे का सहारा लेकर समाज में दरार पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी रणनीति है जिससे समाज को बांटने की कोशिश हो रही है.
मराठा आरक्षण का समर्थन
ओवैसी ने मराठा आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर मराठा समुदाय के साथ खड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और शिंदे सरकार ने मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे जरांगे पाटिल पर लाठीचार्ज किया, जो सरकार की दमनकारी नीति को दर्शाता है.
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला
ओवैसी ने समाजवादी पार्टी मुस्लिमों के प्रति असंवेदनशील बताते हुए अखिलेश यादव जमकर की आलोचना की. ओवैसी ने 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों का हवाला देते हुए कहा कि उस समय सैकड़ों महिलाएं पीड़ित हुईं और हजारों लोग बेघर हो गए, लेकिन अखिलेश ने सैफई में महोत्सव का आयोजन किया.
भाजपा के वादों पर सवाल
ओवैसी ने भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब केवल 1500 रुपये “लाड़ली बहना” योजना के नाम पर दिए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पैसा भाजपा की जेब से नहीं, बल्कि जनता के Tax से आ रहा है.
यह भी पढ़ें: 'लोकसभा में MVA ने फैलाया था झूठ लेकिन अब...', शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा का बड़ा दावा