Asaduddin Owaisi Slams Kiran Rijiju: केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम भारत में बहुसंख्यकों की दया पर निर्भर नहीं हैं. हम यहां रहते हैं क्योंकि यह भगवान की इच्छा है और क्योंकि संविधान हमें समान नागरिक मानता है.


दरअसल, किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कहा जा रहा था कि यहूदियों पर कभी भी भारत में हमला नहीं हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा था कि भारत में अल्पसंख्यक लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी कुछ लोग कहते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है. 


किरेन रिजिजू ने कही थी ये बात 


केंद्रीय मंत्री  किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "हमें भारतीय होने पर गर्व है! कृपया यह कभी न कहें कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. वास्तव में, भारत में अल्पसंख्यक अधिक स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं और हिंदुओं की तुलना में उनकी संख्या भी अधिक बढ़ रही है. अभी भी कुछ लोग भारतीय संस्कृति और परंपरा की आलोचना करते हैं.


असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार 


असदुद्दीन ओवैसी ने किरेन रिजिजू पर पलटवार करते हुए कहा, "हमें भी भारतीय होने पर गर्व है और इसका मतलब है कि हमें इसकी सरकार को जवाबदेह बनाना होगा. मैं कुछ बातें आप को बताना चाहता हूं. आपकी अपनी पार्टी ने दोषियों को माला पहनाई है. आपके दिल्ली विधायक चुनाव के उम्मीदवारों में से एक व्यक्ति ने एक साथी सांसद को मुस्लिम विरोधी अपशब्द कहे. संघ परिवार से जुड़े लोग मस्जिद/दरगाह के पीछे पड़े हुए हैं."


उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा चुनाव अभियान मुस्लिम विरोधी भाषण पर आधारित था. शिकायत भारत से नहीं, हिंदुत्व से है. हम भारत में बहुसंख्यकों की दया पर निर्भर नहीं हैं, हम यहां रहते हैं क्योंकि यह भगवान की इच्छा है और क्योंकि संविधान हमें समान नागरिक मानता है.