'2015 से मैं गालियां खा रहा हूं', बोले ओवैसी, बिहार का जिक्र कर लिखा शेर- ख़्वाब-ए-ग़फ़लत में रहना अब मुमकिन नहीं
Asaduddin Owaisi On Bihar Politics: बिहार की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो उन्होंने कहा वो सच साबित हुआ.
!['2015 से मैं गालियां खा रहा हूं', बोले ओवैसी, बिहार का जिक्र कर लिखा शेर- ख़्वाब-ए-ग़फ़लत में रहना अब मुमकिन नहीं AIMIM Chief Asaduddin Owaisi taunt on political developments in Bihar says but Abuses us '2015 से मैं गालियां खा रहा हूं', बोले ओवैसी, बिहार का जिक्र कर लिखा शेर- ख़्वाब-ए-ग़फ़लत में रहना अब मुमकिन नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/7da687a19d871a08c64988bc06cf684c1706608040416426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Politics: बिहार में सत्ता में परिवर्तन को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सेक्यूलरिज्म के चौधरियों ने बीजेपी को दो बार जितवा दिया लेकिन गाली सिर्फ उनकी पार्टी को दी जाती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने कहा, "2015 से कई "बुद्धिजीवियों" और "नेताओं" से मैं गालियां खा रहा हूं क्योंकि मैंने बिहार में महागठबंधन का साथ नहीं दिया. तब भी और 2022 में भी, मैंने कहा था की नीतीशवा बीजेपी में वापस जाएंगे, ये इन लोगों की सियासी समझ का साफ सबूत है कि ये हर बार गलत साबित हुए हैं."
बिहार की जनता से की अपील
राज्य की जनता से अपील करते हुए उन्होंने आगे कहा, "बिहार की अवाम को अब फैसला करना होगा: या तो आप अपनी सियासी आवाज मजबूत करिए, या फिर सियासी लाचारी को अपना मुकद्दर बना लीजिए. ख्वाब-ए-गफलत में रहना अब मुमकिन नहीं. ये सेकुलरिज्म के चौधरियों ने बीजेपी को दो बार जितवा दिया, लेकिन गाली एआईएमआईएम को ही पड़ती है."
2015 से कई "बुद्धिजीवियों" और "नेताओं" से मैं गालियां खा रहा हूँ क्योंकि मैंने बिहार में महागठबंधन का साथ नहीं दिया। तब भी और 2022 में भी, मैंने कहा था की नीतीशवा भाजपा में वापस जाएंगे, ये इन लोगों की सियासी समझ का साफ़ सबूत है कि ये हर बार ग़लत साबित हुए हैं। बिहार की अवाम को अब…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 30, 2024
नीतीश कुमार को लिया निशाने पर
इससे पहले बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी तीनों ही पार्टियों पर हमला किया था. उन्होंने इन तीनों पार्टियों पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि वो अक्सर कहा करते थे कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम है लेकिन अब जेडीयू प्रमुख ने बेशर्मी से उनके साथ हाथ मिला लिया.
ये भी पढ़ें: Bihar Political Crisis: 'कैसा लग रहा है, सीने में दर्द हो रहा...?', असदुद्दीन ओवैसी का तेजस्वी यादव पर तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)