Asaduddin Owaisi News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से केंद्र सरकार के जरिए की जा रही गतिविधियों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि देशभर की मस्जिदें भरी हुई होनी चाहिए. ओवैसी के इस बयान के बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है. ओवैसी का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद का हवाला देते हुए कहा कि जिस जगह पर 500 सालों से कुरान की तिलावत हो रही थी, वो जगह अब उनके हाथों में नहीं है. सोमवार (1 जनवरी) को भवानी नगर में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, 'युवा लोगों मैं आप लोगों को बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद गंवा दी और आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है. क्या आपके दिलों में दर्द नहीं है?'


मस्जिदों के खिलाफ चल रही साजिश: ओवैसी


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'वो जगह जहां हमने बैठकर 500 सालों तक बैठकर कुरान की तिलावत की, आज वो हमारे हाथों में नहीं है. युवा लोगों क्या आपको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है? सालों की मेहनत के बाद आज हमने अपना मुकाम हासिल किया है. आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा.' एआईएमआईएम चीफ ने युवा मुस्लिमों को एकजुट और अलर्ट रहने को कहा. 


ओवैसी ने कहा, 'अपने सपोर्ट और ताकत को बनाए रखें. अपनी मस्जिदों को आबाद रखें. ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं. मुझे उम्मीद है कि आज का युवा, जो कल का बूढ़ा व्यक्ति होगा. वो खुद को आगे रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह अपनी, अपने परिवार, अपने शहर और अपने पड़ोस की मदद कैसे कर सकता है. एकता एक शक्ति है, एकता एक वरदान है.'


बीजेपी हुई हमलावर


हैदराबाद सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ओवैसी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. मालवीय ने कहा, '2020 में, सचिवालय के निर्माण के लिए हैदराबाद में दो मस्जिदों, मस्जिद-ए-मोहम्मदी और मस्जिद-ए-हाशमी को ध्वस्त कर दिया गया था, लेकिन शहर से सांसद ओवैसी ने एक शब्द भी नहीं कहा.' मालवीय ने सवाल किया कि तब ओवैसी ने सवाल क्यों नहीं उठाया. 


यह भी पढ़ें: सुनहरी मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव को लेकर सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, '...आखिर इतनी नफरत मुसलमानों से क्यों है'