AIMIM Chief Owaisi Attacked: एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर गोली चलाने वाले आरोपियों में से एक सचिन को ये लगा था कि उसके हमले से ओवैसी की मौत हो चुकी होगी. ये दावा हापुड़ पुलिस (Hapur Police) कि पूछताछ के दौरान सचिन ने किया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में सचिन ने ये खुलासा भी किया है कि उसने कार के निचले हिस्से पर गोली इसलिए चलाई थी, क्योंकि पहली गोली चलने के बाद ओवैसी नीचे की ओर झुक गए थे.


आरोपियों की नीयत ओवैसी को जान से मारने की थी. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपियों सचिन और शुभम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तह एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर सचिन और शुभम से बरामद अवैध पिस्तौल व कारतूस के आधार पर दर्ज की गई है. सचिन से पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उनका ज़िक्र एफआईआर में भी किया गया है.


गोला कुआं और किठौर में भी ओवैसी को मारना चाहते थे आरोपी


हापुड़ पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सचिन और शुभम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के सामने सचिन ने ये कहा है कि उसने और शुभम ने मेरठ के गोला कुआं और किठौर में भी ओवैसी पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भीड़ होने की वजह से दोनों ही जगह पर हमला नहीं कर पाए. 


सचिन ने पुलिस को बताया कि वह और शुभम आल्टो कार यूपी 14 ई एक्स 0470 में सवार हो कर 3 फरवरी को मेरठ के गोला कुआं पहुंचे थे.  जहां ओवैसी की पार्टी का प्रोग्राम था. वहां पर हमला करना चाहा लेकिन भीड़ बहुत थी, इसलिए वहां हमला नहीं किया. इसके बाद ओवैसी किठौर में दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे. वहां भी बहुत भीड़ थी.


ओवैसी से पहले टोल पर पहुंच गये


किठौर से दिल्ली जाने के लिए ओवैसी अपनी लैंड रोवर डिस्कवरी कार में सवार होकर निकल गए. सचिन ने पुलिस को बताया कि ये देख मैने और शुभम ने सोचा कि अगर आज ये निकल गए तो आगे पता नहीं कब मौका मिले. हमने तेजी से अपनी गाड़ी छिजारसी टोल की ओर भगाई और ओवैसी से पहले हम टोल पर पहुंच गए.


सचिन के पास 9एमएम पिस्तौल और 12 कारतूस थे जबकि शुभम के पास .32 बोर की पिस्तौल और 10 कारतूस थे. सचिन ने अपनी पिस्तौल में 5 कारतूस भरे. दोनों ही टोल पर ओवैसी का इंतजार करने लगे.


नीचे की तरफ चलाई गोली


जैसे ही ओवैसी की लैंड रोवर कार टोल पर आकर स्लो हुई, दोनों ने ओवैसी की कार पर गोली चलाना शुरू कर दिया. सचिन ने पुलिस पूछताछ में ये दावा किया है कि पहली गोली जब चलाई तो ओवैसी ने उसे देख लिया था. ओवैसी खुद को बचाने के लिए कार में नीचे की ओर झुक गए. इसलिए मैंने कार पर नीचे की ओर गोली चलाई. सचिन ने पुलिस को बताया कि मुझे उम्मीद थी कि ओवैसी मर गए होंगे.


RSS प्रमुख के धर्म संसद वाले बयान पर कांग्रेस ने कहा- पहले मारते हैं फिर कहते हैं कि हमने कुछ नहीं कहा


सीएम शिवराज का एलान - इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, लगेगी प्रतिमा