AIMIM Asaduddin Owaisi Rally: एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (30 मई) को तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने बीजेपी पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. 


ओवैसी ने कहा, ये (अमित शाह) बोलते हैं कि हम ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे तो हम क्या चूड़ियां पहन कर बैठे हैं. उन्होंने कहा, अगर बीजेपी में इतना ही दम है तो उनकी लीडरशिप वाली सरकार चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं कर देती है. बीजेपी ने मंदिरों के लिए करोड़ों रुपए अनुमोदित किए हैं और उसके बाद भी ये मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, अगर मेरे हाथ में स्टीयरिंग है तो आपको क्यों दर्द होता है?


ओवैसी बोले, तेलंगाना में कांग्रेस नेता कहते हैं कि अगर राज्य में उनकी सरकार आती है तो 100 विधानसभाओं में राम मंदिर बनाएगी और उसको बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये देंगे. फिर भी बीजेपी नेता कहते हैं कि मुसलमानों की खुशामद की जा रही है, मुसलमानों का तुष्टीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा, तेलंगाना के मुसलमान को इस बात से ऐतराज नहीं है कि मंदिरों को पैसा क्यों दिया जा रहा है. अगर पैसा दिया जाना है तो सबको पैसा दो, किसी एक को मत दो. 


ब्राह्मण सदन बन गया, मेरा इस्लामिक सेंटर नहीं बना
इस दौरान ओवैसी बोले, सत्तारूढ़ बीआरएस की सरकार ने राज्य में ब्राह्मण सदन तो बना दिया, लेकिन आज तक मेरा इस्लामिक सेंटर नहीं बनाया. एक पुलिस वाले ने बुर्का पहनी हुई मुस्लिम महिला को थप्पड़ मार दिया उस पर भी राज्य सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया. उन्होंने कहा, हद तो तब हो गई जब उल्टा उस बच्ची पर केस कर दिया गया. ये कौन सा इंसाफ है. फिर भी बीजेपी हम पर आरोप लगाती रहती है. 


उन्होंने कहा, अगर ओवैसी का नाम लेकर बीजेपी वाले अपना पेट भरना चाहते है तो इसमें मुझको कोई ऐतराज नहीं है. वो अगर ऐसा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं हमको इसमें कोई समस्या नहीं है. 


Cabinet Reshuffle In Assam: लोकसभा चुनाव 2024 पर है सीएम हिमंता बिस्व सरमा की नजर! मंत्रिमंडल में क्यों किए दो बड़े बदलाव