Danish Qureshi Arrested: AIMIM नेता रह चुके दानिश कुरैशी गिरफ्तार, अहमदाबाद पुलिस ने की कार्रवाई, ये है पूरा मामला
Ahmedabad Danish Qureshi Arrested: दानिश कुरैशी ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी. इससे नाराज होकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी
![Danish Qureshi Arrested: AIMIM नेता रह चुके दानिश कुरैशी गिरफ्तार, अहमदाबाद पुलिस ने की कार्रवाई, ये है पूरा मामला AIMIM Leader Danish Qureshi Arrested by Ahmedabad Police For Derogatory Remarks on Hindu God Danish Qureshi Arrested: AIMIM नेता रह चुके दानिश कुरैशी गिरफ्तार, अहमदाबाद पुलिस ने की कार्रवाई, ये है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/d293db768b382ec5910a4568229553e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ahmedabad Police Arrested Danish Qureshi: अहमदाबाद पुलिस ने AIMIM नेता रह चुके दानिश कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. दानिश कुरैशी (Danish Qureshi) पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाली अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने के बाद अहमदाबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दानिश कुरैशी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दानिश कुरैशी के खिलाफ IT एक्ट और IPC की धारा 153 A, 295 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने की कार्रवाई की है. वीएचपी समेत कई हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बताया जा रहा है कि दानिश कुरैशी ने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर में मिले शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद अहमदाबाद पुलिस की साइबर सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
दानिश कुरैशी गिरफ्तार
दानिश कुरैशी ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी. इससे नाराज होकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की गई थी. दानिश कुरैशी को उनके घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:
Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद का दूसरा वीडियो हुआ वायरल, शिवलिंग के बाद अब दिखा कुआं
आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
साइबर क्राइम के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर जेएम यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दानिश कुरैशी नाम के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी. ट्वीट की सामग्री ने बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत किया और इसलिए टीम ने ट्विटर हैंडलर की तकनीकी खोज शुरू की थी. पुलिस की तकनीकी टीम ने दानिश कुरैशी को शाहपुर से ट्रैक किया. पोस्ट के जरिए कुरैशी ने यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर सवाल उठाते हुए अभद्र टिप्पणी की थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)