राहुल गांधी के पपी के 'नूरी' नाम पर नाराजगी, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, अदालत पहुंची AIMIM
Rahul Gandhi Puppy Noorie: राहुल गांधी के खिलाफ AIMIM का एक नेता अदालत पहुंच गया है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और इसकी शुरुआत कैसे हुई.
![राहुल गांधी के पपी के 'नूरी' नाम पर नाराजगी, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, अदालत पहुंची AIMIM AIMIM Leader Mohammad Farhan Move Court Against Congress Rahul Gandhi Pet Name Noorie राहुल गांधी के पपी के 'नूरी' नाम पर नाराजगी, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, अदालत पहुंची AIMIM](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/a4d97b9a5886b25a1be9f89d7be22a501697677240464837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक पपी (कुत्ते का बच्चा) अपनी मां सोनिया गांधी को गिफ्ट में दिया. इस पपी का नाम नूरी रखा गया. पपी के इस नाम पर विवाद खड़ा हो गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक शख्स अदालत पहुंच गया है. अदालत में परिवाद दर्ज करवाने वाले व्यक्ति ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान हैं.
नाम पर क्यों मचा है घमासान?
वकील ने बताया कि पपी का नाम नूरी रखे जाने से परिवादी की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. उनका कहना है कि नूरी शब्द खास तौर पर मुस्लिम धर्म से जुड़ा हुआ है और इस्लाम धर्म में पैगंबर मुहम्मद साहब से संबंधित है. वकील ने कहा कि ‘नूरी’ शब्द का जिक्र कुराने मजीद सुरह नूर आयत 35 में भी है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बच्चियों के नाम भी ‘नूरी’ हुआ करते हैं. फरहान का कहना है कि उन्होंने राहुल को नाम बदलने और माफी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
वकील का कहना है कि राहुल गांधी के ऐसा करने से हमारी बच्चियों, बुजुर्गों और खासकर हमारे पैगंबर साहब की तौहीन हुई है. जब से इस्लाम धर्म सामने आया है, तब से आज तक किसी भी मुस्लिम परिवार ने जानवर का नाम ‘नूरी’ नहीं रखा. एआईएमआईएम नेता के वकील ने कहा है कि कोर्ट ने फरहान को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 8 नवंबर को बुलाया है. उन्होंने कहा कि शिकायत पर गौर करने के बाद अदालत राहुल गांधी को तलब कर सकती है.
क्या है मामला?
दरअसल, राहुल गांधी ने एक हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह अपने गोवा दौरे पर थे, वहां के एक परिवार ने उन्हें एक पपी दिया. वह इस पपी को दिल्ली ले आए और फिर उन्होंने इस पपी को अपनी मां को गिफ्ट किया. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं आपको (सोनिया गांधी) को अपने परिवार के नए सदस्य से मिलवाना चाहता हूं, जिसका नाम नूरी है. वह इस पपी को अपनी मां को दे देते हैं.
यह भी पढ़ें: 'नूरी' को लेकर मां सोनिया से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, अब हो गया विवाद, AIMIM बोली- ये महिलाओं का अपमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)