मुंबई: वारिस पठान के बयान के बाद बीजेपी नेता एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत पार्टी के दूसरे नेताओं को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. जिसके बाद अब पार्टी के नेता इस मामले पर सफाई देने में जुटे हैं. अपने बयान पर वारिस पठान ने सफाई देते हुए खुद को पाक साफ बताया. वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने भी इस बयान पर सफाई दी और पार्टी का पक्ष रखा.
दरअसल हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में विवादित बयान दिया था. उनके बयान पर खूब बवाल मचा. वारिस पठान समेत पार्टी की हर तरफ जमकर आलोचना हुई.
वहीं अब मामला बढ़ता देख वारिस पठान ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने अपनी तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे बयान को बिल्कुल गलत तरीके से लिया गया. मैं या मेरी पार्टी ऐसा कुछ नहीं कह सकती जो किसी जाति या धर्म की भावनाओं को आहत करे." अपने राष्ट्र प्रेम को जाहिर करते हुए वारिस पठान ने कहा है कि वह एक प्राऊड इंडियन हैं.
वारिस पठान ने यह भी कहा है कि बाकी भारतीयों की तरह उनके मन में भी गुस्सा है जो देश के संविधान में यकीन करते हैं और सरकार के एनआरसी कानून की खिलाफत करते हैं. वारिस पठान ने साफ किया कि वह खुद और उनकी पार्टी ऐसी किसी बात का समर्थन नहीं करती है जो लोगों के बीच में खाई पैदा करे. वारिस पठान अब कुछ भी सफाई दें पर उनका बयान सोशल मीडिया से लेकर आम लोगो के बीच चर्चा का विषय है जो पार्टी के लिए फजीहत बना हुआ है.
वारिस पठान के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुप्पी साध रखी है. वहीं पार्टी के दूसरे सांसद इम्तियाज जलील ने पार्टी का स्टैंड रखा. उन्होंने कहा कि वारिस पठान के स्टेटमेंट को गलत तरह से पेश किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ना ही वारिस पठान और ना ही हमारी किसी को निशाना बनाती है. पार्टी किसी भी तरह से ऐसे स्टेटमेंट का समर्थन नही करती है जो किसी जाति धर्म मजहब के खिलाफ हो.
ये भी पढ़ें
वारिस पठान के बयान पर गरमाई सियासत, JDU ने कहा ऐसे लोगों की जगह जेल में, RJD बोली- इसके पीछे BJP का हाथ
कौन है 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली अमूल्य, जानें उसके बारे में ये बातें