हैदराबाद: हैदराबाद और करीमनगर में अदालतों में एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दो शिकायतें दायर की गई हैं जिनमें उन पर पिछले महीने ‘घृणा भरे’ भाषण देने का आरोप लगाया गया है. वकील काशिमशेट्टी करुणासागर ने गुरुवार को यहां 14वें अतिरिक्त चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दायर की जिसमें ओवैसी पर पिछले महीने करीमनगर में घृणा भरे भाषण देने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किए जाने की मांग की.


बुधवार को वकील बी महेंद्र रेड्डी ने ओवैसी के खिलाफ करीमनगर की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी कि एआईएमआईएम विधायक की टिप्पणियों ने दो समुदायों के बीच शत्रुता को उकसाया तथा समाज में शांति बिगाड़ी.


गौरतलब है कि करीमनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग का जिक्र करते हुए कहा था कि उनके 15 मिनट वाले बयान से अभी भी काफी लोग दहशत में हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है. बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी का एक भाषण हमेशा काफी सुर्खियों में रहा था. उन्होंने 2013 में कहा था कि हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है. अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने इसी बयान को फिर से दोहराया. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.


बजरंग दल-VHP ने अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ पुलिस में भड़काऊ भाषण की शिकायत दर्ज कराई, ओवैसी का इंकार


तेलंगाना: AIMIM चीफ ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन बीमार, लंदन में इलाज जारी


यह भी देखें