नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी चुनाव जीत कर आए नेताओं का शपथग्रहण जारी है. इस दौरान आज दिलचस्प वाक्या देखने को मिला है. जब एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी संसद सदस्य के रूप में शपथ के लिए उठे तो वहां मौजूद बीजेपी के सांसदों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारे लगाए.


यह देख हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने इशारों-इशारों में कहा कि और अधिक आवाज में नारे लगाएं. हालांकि जब नारों की आवाज कम हुई तो उन्होंने उर्दू में शपथ ली. ओवैसी ने शपथ खत्म होने के बाद 'जय भीम', 'जय मीम', 'अल्‍लाहु अकबर', 'जय हिंद' के नारे लगाए.


बीजेपी नेताओं की नारेबाजी पर ओवैसी ने संसद के बाहर कहा, ''अच्छी बात है कम से कम मुझे देखकर उन्हें याद तो आई. अच्छा होता कि उन्हें संविधान और मुजफ्फरपुर के बच्चों की मौत की भी याद होती.'' मुजफ्फरपर में चमकी बुखार से अब तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है.


आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, बीजेपी के ओम बिरला, कांग्रेस के शशि थरूर, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल, डीएमके के टी आर बालू और अभिनेता सनी देओल सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली.


शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम ओम बिरला का है जो लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में राजग के उम्मीदवार बनाए गए हैं. शपथ के लिए उनका नाम पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथापाई और कई सदस्य उन्हें बधाई देते हुए देखे गए.


मैनपुरी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर लोकसभा पहुंचे और उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण निर्धारित क्रम से पहले निचले सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गयी.



यादव को उनके बेटे और आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव व्हील चेयर पर बैठाकर निचले सदन में लेकर आये. मुलायम का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिन से खराब चल रहा है. उनके सदन में पहुंचने के बाद कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने लोकसभा महासचिव से कहा कि मुलायम सिंह यादव सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं और आजकल बीमार चल रहे हैं. इसलिए उन्हें पहले शपथ दिलायी जाए.


पंजाब से अकाली दल के सुखबीर बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस सदस्यों मनीष तिवारी और परनीत कौर ने भी शपथ ली. पंजाब के ज्यादातर सदस्यों ने पंजाबी में शपथ ली. राज्य की गुरुदासपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुने गए अभिनेता सनी देओल का नाम शपथ के लिए पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.


केरल की तिरूवनंतपुरम सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बने थरूर ने भी शपथ ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित राज्य से निर्वाचित अन्य सभी सांसदों ने सोमवार को शपथ ली थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर देश से बाहर होने की वजह से शपथ नहीं ले पाए थे.