AIMIM MP Asaduddin Owaisi: भाजपा सांसद ओम बिरला दूसरी बार लगातार लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव सदन में रखा था. जिसके बाद ध्वनि मत से उन्हें लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया है. इसके बाद PM मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए.
ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद सभी सांसदों ने उन्हें बधाई दी और अपनी बात रखी. इसी बीच एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी उन्हें बधाई दी और एक बड़ी मांग कर दी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात
ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने की बढ़त देते हुए उन्होंने कहा, 'सर मैं आप को अपनी तरफ से और पूरे देश की तरफ से बधाई देता हूं . उम्मीद है कि आप छोटी पार्टियों को आवाज़ उठाने का मौका देंगे.मुझे उम्मीद है कि सरकार डिप्टी स्पीकर बनाकर आपका बोझ कम रहेगी. इस हाउस का करैक्टर बदल चुका है, अब बीजेपी एकतरफा फैसले नहीं ले पाएगी.
जय फिलिस्तीन बोले पर हुआ था विवाद
इससे पहले मंगलवार को सांसद पद की शपथ लेते समय एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा था. जिसके बाद विवाद हो गया था. उन्होंने अपनी शपथ का समापन "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन शब्दों के साथ किया.
जय फिलिस्तीन बोलने को लेकर उन्होंने बाद में कहा था, 'किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा सब आपके सामने है. हमने कहा-जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तान. यह कैसे(संविधान के) खिलाफ है?"
'खोखली धमकियां मुझ पर काम नहीं करेंगी'
विवाद बढ़ने पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "उन्हें जो करना है करने दो. मैं भी संविधान के बारे में थोड़ा बहुत जानता हूं. ये खोखली धमकियां मुझ पर काम नहीं करेंगी."