'जनता जानती है कौन निजाम की तरह कर रहा व्यवहार', अमित शाह के बयान पर AIMIM का पलटवार
Imtiyaz Jaleel on Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था, "सरदार वल्लभ भाई पटेल ने मराठवाड़ा को निजाम से मुक्त कराया था. अब समय संभाजीनगर को नये निजाम से मुक्त कराने का है."
Imtiyaz Jaleel on Amit Shah Statement: केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर निशाना साधते हुए उसे नया निजाम करार दिया था. इस पर पलटवार करते हुए पार्टी सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि जनता जानती है कि कौन निजाम की तरह व्यवहार कर रहा है.
गृह मंत्री ने संभाजीनगर को मुक्त कराने की बात की थी
सांसद इम्तियाज जलील ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाए कई साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (5 मार्च) को आयोजित रैली में स्पष्ट रूप से एआईएमएआईएम पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘पूरा मराठवाड़ा क्षेत्र निजाम के शासन के अधीन था और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने मराठवाड़ा को निजाम से मुक्त कराया था. अब समय संभाजीनगर को नये निजाम से मुक्त कराने का है.’’
इम्तियाज जलील से इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘जनता जानती है कि कौन निजाम की तरह व्यवहार कर रहा है. रजाकारों ने अपने समय में देश को कमजोर बनाने और तोड़ने की कोशिश की थी. अब जनता बहुत अच्छी तरह जानती है कि यह कौन कर रहा है. निजाम अब जा चुके हैं...मैं इसी मिट्टी का हूं.’’
'यहां के लोगों को अनुच्छेद 370 से कोई लेना-देना नहीं'
रजाकार हैदाराबाद के सशस्त्र लड़ाके थे, जिन्होंने निजाम के भारत में विलय नहीं करने और आजाद देश बनाने के फैसले के विरोध को क्रूरता से दबाने की कोशिश की थी. तत्कालीन हैदराबाद रियासत का विस्तार मौजूदा तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र तक था. सांसद इम्तियाज जलील ने शाह की ओर से अनुच्छेद 370 को लेकर की जा रही बात की भी निंदा की. उन्होंने कहा, ‘‘यहां के लोगों को अनुच्छेद 370 से कोई लेना-देना नहीं है. इसे हटाने के समय कहा गया था कि कश्मीर में चुनाव होंगे, लेकिन अब तीन साल से अधिक बीत चुके हैं.’’
सांसद इम्तियाज जलील ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार चंद्रकांत खेरे को औरंगाबाद (अब छत्रपति संभाजीनगर)से हराया था. उस समय शिवसेना का समर्थन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कर रही थी.
ये भी पढ़ें: PM Modi In Bihar: 'INDI गठबंधन अभी भी लालटेन के भरोसे', बेतिया से पीएम मोदी का लालू पर बड़ा हमला